जिले की 1371 गर्भवती माताओं को सुपोषण संभल हेतु सेवा भारती के सदस्यों ने लिया गोद, जिले को कुपोषण मुक्त बनाने का लक्ष्य, सेवा भारती के अभियान को कलेक्टर और अतिथियों ने सराहा

कटनी। कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी, ऐसा बोलते हैं कि जो पैसा कमाते हैं उनकी कुछ समाज के प्रति जिम्मेदारी होती है, वे अपना पैसा समाज के लिए लगाते हैं, तो इसी प्रकार से यह जो सामाजिक कार्यकर्ता लोग हैं इनका भी अपना CSR होता है और वह होता है। कम्युनिटी सोशल रिस्पांसिबिलिटी जिन्होंने धन कमाया है वह अपने धन का प्रयोग समाज के लिए कर रहे हैं और जिन्होंने ज्ञान कमाया है वह अपने ज्ञान का प्रयोग समाज के लिए कर रहे हैं और यहां में सेवा भारती और अन्य समाज के संगठनों के कार्यकर्ताओं को देख रहा हूं जिन्होंने पिछले कई वर्षों से कम्युनिटी की सेवा के लिए वृत्त लिया है और जैसा कि बताया गया कि पिछले वर्ष अनेक बच्चों को गोद लिया और इस वर्ष हम उन आने वाले बच्चों को गोद ले रहे हैं जो अपने माता के गर्भ में पल रहे हैं, वास्तव में हमने माता को गोद नहीं लिया है किंतु हमने उस बच्चों को गोद लिया है जो अपना जीवन संभालने के बाद इस भारत के भविष्य को गढ़ने वाला है, उक्त आशय के उद्गार आज सेवा भारती कटनी के तत्वाधान में आयोजित “मातृशक्ति सुपोषण एवं संभाल अभियान” के तहत नगर निगम ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सतना से आए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ल माहाकौशल प्रांत के प्रांत कार्यवाह उत्तम बेनर्जी ने मुख्य वक्ता की आसंदी से व्यक्त किये।
उल्लेखनीय है कि विगत छ: माह से सेवा भारती के सदस्यों के द्वारा सेवा बस्ती की ऐसी माता का सर्वे किया जा रहा है जो सुपोषित आहार से वंचित हैं और पैदा होने वाले बच्चों में कुपोषण की समस्या उत्पन्न हो सकती है ऐसी मातायों को कटनी जिले में चिन्हित कर आज सेवा भारती के माध्यम से एक साथ कटनी जिला की 8 तहसील और जिला केंद्र पर 1371 मातृ शक्तियों के संभाल की जवाबदारी सेवा भारती के सदस्यों और विभिन्न वैचारिक संगठन तथा समाज के प्रबुद्ध नागरिक जन और मातृ शक्तियों ने उठाई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कटनी जिले के कलेक्टर दिलीप यादव ने अपने वक्तव्य में कहा कि आप लोगों ने बहुत ही मेहनत करी है बस अब आगे जो गर्भवती माताएं हैं उनकी जानकारी तुरंत प्रशासन को पता चल जाए तो उनकी समुचित व्यवस्था हो सके और ऐसी माताएं जो बीपीएल में नहीं है जो लंच टाइम पर नहीं ले पाती है डिनर टाइम पर नहीं ले पाती हैं उनको भी प्रॉपर टाइम से सही भोजन उपलब्ध हो जाए और कटनी में वास्तव में बहुत बड़ा सामाजिक धड़ा है जो इस तरह की मातायों के संभाल का कार्य कर सकता है यहां पर केवल उनको समस्या बस बताने की देर है, गर्भवती माता को यदि पहले से सुपोषण उपलब्ध होगा तो बच्चा भी सुपोषित ही पैदा होगा। 9 महीने तक गर्भवती माता की संभाल हो जाएगी तो बच्चा भी सुपोषित और स्वस्थ पैदा होगा इस हेतु सेवा भारती का यह कार्य अनुकरणीय है। मंच पर सेवा भारती कटनी के अध्यक्ष रिटायर्ड जिला सत्र न्यायाधीश रवि नायक, सेवा भारती उपाध्यक्ष श्रीमती आरती सोनी, सेवा भारती सचिव पुनीत नगरिया, महिला बाल विकास अधिकारी नयन सिंह, अनुविभागीय अधिकारी कटनी प्रदीप मिश्रा मंचासीन रहे।
कार्यक्रम में कटनी नगर के साथ-साथ सभी तहसील केंद्रों बड़वारा, विजयराघवगढ़, बहोरीबंद, रीठी, ढीमरखेड़ा में भी गर्भवती माताओं को सेवा भारती के सदस्यों ने संभाल हेतु किटों का वितरण किया और उनकी शिक्षा सहित परिवार के समुचित विकास की जवाबदरी ली।
कार्यक्रम का सफल संचालन मुकेश चंदेरिया, पूजा अग्रवाल और ज्योति बंसल ने किया। कार्यक्रम में किटी गुप्ता, दीपाली गुप्ता, वंदना गेलानी, नीति ठाकुर, सरिका गुप्ता, प्रियंका गुप्ता, सुषमा अग्रवाल, रंजना बहरे, शशि शुक्ला, दीपशिखा शिवहरे, अनिल वासवानी, हरि सिंह भदोरिया, प्रीतेश बिलैया, संजय त्रिपाठी, भगवान दास सिंह राठौड़, लालचंद थारवानी एवं बड़ी संख्या में मातृशक्ति तथा समाज के प्रबुद्ध नागरिक जन उपस्थित रहे।