शराब के नशे में चूर ऑटो चालक को रोकने में करनी पड़ी मशक्कत, माधवनगर पुलिस ने किया वाहन जप्त

शराब के नशे में चूर ऑटो चालक को रोकने में करनी पड़ी मशक्कत, माधवनगर पुलिस ने किया वाहन जप्त

Oplus_131072

कटनी। माधवनगर पुलिस ने आगामी होली और धुरेड़ी त्योहार के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वालो पर अंकुश लगाने के लिए वाहन चेकिंग दौरान शराब पीकर आटो चलाते हुए चालक को पकड़ा, जिससे आटो जप्त कर लिया गया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन, डॉ संतोष डेहरिया अति. पुलिस अधीक्षक, ख्याती मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक कटनी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माधवनगर उनि रूपेन्द्र राजपूत के नेतृत्व में की गई।

पुलिस के मुताबिक गत 6 मार्च 2025 को अजाक तिराहा के पास माधवनगर पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान वाहन क्रमांक MP 21 ZC 0254 का चालक लहराते हुए वाहन लेकर चला आ रहा था, जिसे पुलिस ने रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक शराब के नशे में चूर था, जिसे बड़ी मशक्त के बाद पुलिस उसे रोक पाई और चेक करने पर चालक बहुत नशे में पाया गया। चालक के पास मौके पर कोई वाहन संबंधी दस्तावेज भी नही था। पुलिस ने तत्काल चालक अभिषेक बर्मन का जिला चिकित्सालय कटनी से मुलाहिजा कराया जिसके शराब के नशे में होने की पुष्टी डाँक्टर ने की। जिस पर पुलिस ने वाहन जप्त कर लिया है। चालक के विरूद्ध पुलिस ने धारा 185, 130(3)/177 मो0 व्ही0 एक्ट  के तहत कार्यवाही की है।

कार्यवाही में उनि रूपेन्द्र राजपूत के नेतृत्व में उनि राकेश पटेल, प्रआर0 दानबहादुर सिंह, आरक्षक सुभाष यादव, गौरव गिरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। माधवनगर पुलिस व्दारा होली और धुरेड़ी त्योहार के दौरान वाहन दुर्घटना रोकने एवं शराब के नशे में वाहन चलाने से रोकने के लिए ऐसी कार्रवाइयां जारी रहेंगी। माधवनगर पुलिस की अपील है कि शराब के नशे में कोई भी वाहन नही चलाये ताकि दुर्घटना को रोका जा सके और सभी का जीवन सुरक्षित रहे। यदि शराब के नशे में चालक पाया जाता है तब पुलिस व्दारा वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।

Recent Post

🌟सेवा का सम्मान🌟 जिले के प्रभारी मंत्री ने कटनी ब्लड डोनर एंड वेलफेयर सोसाइटी को किया सम्मानित, समाज सेवा एवं पशु सुरक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने पर कटनी बुक फेयर एंड लिट फेस्ट के समापन पर हुआ सम्मान