महाशिवरात्रि को लेकर माधव नगर पुलिस अलर्ट, टीम के साथ माधव नगर थाना प्रभारी ने किया धार्मिक स्थलों का निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

कटनी। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर विभिन्न मंदिरों में होने वाले धार्मिक आयोजनों के दौरान आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाते हुए शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से माधव नगर थाना प्रभारी रूपेंद्र राजपूत एवं यातायात थाना प्रभारी राहुल पांडे ने आज टीम के साथ थाना क्षेत्र में मौजूद सभी मंदिरों में भ्रमण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
बातचीत करते हुए माधव नगर थाना प्रभारी रूपेंद्र सिंह राजपूत ने बताया की महाशिवरात्रि पर्व को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के द्वारा क्षेत्र की शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश प्रदान किए गए हैं। प्राप्त निर्देशों के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में आज टीम के साथ थाना क्षेत्र में मौजूद धार्मिक स्थलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इस दौरान संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए पाए गए आवारा तत्वों को फटकार भी लगाई गई। उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए पर्याप्त पुलिस बल को तैनात किया जा रहा है। किसी भी अवैध गतिविधि को रोकने के लिए विशेष निगाह रखी जा रही है।