अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ माधव नगर पुलिस ने कसा शिकंजा, पैदल मार्च कर पांच आरोपियों के खिलाफ की कार्यवाही

कटनी। रंग पंचमी के दौरान क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से गत रात्रि माधव नगर पुलिस ने थाना क्षेत्र में पैदल मार्च करते हुए अवैध शराब बेचने एवं खुले स्थान पर शराब पीने और पिलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की।
कार्रवाई के संबंध में जानकारी देते हुए माधव नगर थाना प्रभारी रूपेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि रंग पंचमी त्योहार को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने तथा बदमाशों पर शिकंजा कसने के लिए निर्देशित किया गया था। प्राप्त निर्देशों के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में गलत रात्रि थाने के स्टाफ को साथ में लेकर थाना क्षेत्र में पैदल मार्च किया गया। गत 18 मार्च 25 को पंचायत तिराहा, एडीएम लाइन, कुम्हार मोहल्ला, पप्पू चौक, मैन बाजार, तांगा स्टैंड में पैदल मार्च किया गया एवं अवैध शराब बेचने वालों के विरुद्ध एवं खुले स्थान में शराब पीने और पिलाने वाले कुल 5 आरोपीगण के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। थाना प्रभारी श्री राजपूत ने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था खराब करने वालों के खिलाफ किसी तरह की ढील बरती नहीं जाएगी, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।