सुरखी मोड पर देर रात हुआ बड़ा हादसा, ट्रेलर और स्कार्पियों की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत, मृतकों में दो महिलाएं, एनकेजे पुलिस ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल

सुरखी मोड पर देर रात हुआ बड़ा हादसा, ट्रेलर और स्कार्पियों की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत, मृतकों में दो महिलाएं, एनकेजे पुलिस ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल

Oplus_131072

कटनी। कटनी-शहडोल राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 78 पर एनकेजे थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुरखी मोड़ के पास सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात करीब साढ़े 12 बजे शहडोल से कटनी की ओर आ रहे टे्रलर ने कटनी से बड़वारा की ओर जा रही स्कार्पियों में सीधी ठोकर मार दी। जिससे उसमे सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घायलों मेंं दो महिलाएं और एक पुरूष शामिल है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही एनकेजे थाना प्रभारी अनिल यादव स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और वाहन में फंसे घायलों को बाहर निकालते हुए उपचार के लिए तत्काल जिला चिकित्सालय भिजवाया। एनकेजे थाना प्रभारी अनिल यादव ने बताया कि इस दुर्घटना में राधा कोल निवासी रूपोंद, हेमा कोल निवासी रूपोंद, मिलन कोल निवासी लमकना की मौत हो गई है, जबकि श्रीराम निवासी रूपोंद, प्रहलाद निवासी मझौली, अच्छेलाल निवासी रूपोंद, गोकुल निवासी रूपोंद एवं नंदनी कोल निवासी रूपोंद घायल हो गए हैं। पुलिस ने ट्रेलर में फंसे चालक को सुरक्षित निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, जिससे उसकी जान बच गई।

Recent Post