बाईक में गांजा रखे तस्कर को कुठला पुलिस ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार, ट्रांसपोर्ट नगर में खड़ा था तस्कर

Oplus_131072

बाईक में गांजा रखे तस्कर को कुठला पुलिस ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार, ट्रांसपोर्ट नगर में खड़ा था तस्कर

Oplus_131072

कटनी। पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन द्वारा समाज को नशामुक्त बनाने व अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाहियां किए जाने निर्देशित किया गया है। निर्देश के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक राजेन्द्र मिश्र के नेतृत्व में कुठला पुलिस ने एक गांजा तस्कर को रंगे हाथों पकड़ने में सफलता प्राप्त की।

पुलिस के मुताबिक 21 मार्च 2025 की शाम पेट्रोलिंग के दौरान ट्रांसपोर्ट नगर सूनसान के पास एक व्यक्ति लाल रंग की टीव्हीएस मोटर सायकिल में एक बोरी में अबैध मादक पदार्थ गांजा लिये हुये संदिग्ध हालात में मिला। पुलिस को देखकर घबराने लगा, जिसका नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम एकुल आदिवासी पिता ढैना आदिवासी उम्र 28 साल निवासी बिरुहली थाना रीठी जिला कटनी का रहने वाला बताया। जिसके पास रखी बोरी में रखे सामान के बारे मे पूछताछ की गई, सामान के बारे में बताने में आना कानी करने लगा। तलाशी के दौरान बोरी के अंदर मादक पदार्थ गांजा कुल वजनी 4 किलो 392 ग्राम कीमत 50,000 रुपये का एवं एक टीव्हीएस मोटर साइकिल कीमत 90,000 रुपये को जब्त किया गया। आरोपी के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। कार्रवाई निरीक्षक राजेन्द्र मिश्र के नेतृत्व में उप निरीक्षक सौरभ सोनी, प्रधान आरक्षक राहुल सिंह, आरक्षक पुष्पेन्द्र त्रिपाठी, मनोज सिंह राजपूत एवं अन्य स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Recent Post

🌟बाबूजी का ख्वाब🌟 चकनाचूर हुआ बाबू जी का स्लम एरिया का ख्वाब, नगर निगम एवं राजस्व अधिकारियों की मिली भगत से हुआ पूरा खेल, पढ़े कैसे बनी गरीबों की जमीन विगढ़ विधायक के निज सचिव की प्रॉपर्टी