?किस्सा कुर्सी का?
पूर्व कोतवाली थाना प्रभारी अजय बहादुर सिंह लौट रहे कटनी, पुलिस मुख्यालय भोपाल ने किया जबलपुर से कटनी स्थानांतरण, विभाग में खलबली
कटनी। अपनी दबंग कार्यशैली और सरल स्वभाव के लिए जिले में पहचाने जाने वाले निरीक्षक अजय बहादुर सिंह कटनी वापस लौट रहे हैं। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा जारी किए गए स्थानांतरण आदेश में वर्तमान में जबलपुर जिले में पदस्थ पनागर थाना इंचार्ज अजय बहादुर सिंह को जबलपुर से स्थानांतरित करके कटनी भेजा जा रहा है।
अजय बहादुर सिंह के कटनी वापस आने की खबर जैसे ही सामने आई तो विभाग के अंदर खलबली मच गई। चर्चा तो इस बात की चल रही है कि अजय सिंह शहर के किस थाने की कुर्सी अपने नाम करते हैं। आपको बता दें कि कटनी जिले में पहले से ही पुलिस लाइन में 4 से 5 निरीक्षक थाना पाने की प्रतीक्षा में है। अजय सिंह के कटनी स्थानांतरित हो जाने के बाद पहले से ही लाइन में प्रतीक्षारत निरीक्षकों की मुश्किलें जहां बढ़ेगी वहीं थाने में तैनात निरीक्षक भी डगमगाती हुई अपनी कुर्सी को बचाने की कवायत में जुट गए हैं।