????अभी अभी????
ट्रक ने बाइक सवार दंपति को रौंदा, मझगवां के समीप कुछ देर पहले हुई घटना, पति पत्नी की घटना स्थल पर मौत, चालक ट्रक छोड़कर हुआ फरार

कटनी। बड़वारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम मझगवां तिराहे पर मंगलवार दोपहर एक हृदय विद्यारक घटना घटी हुई। घटना के बाद लगभग 10 मीटर तक ट्रक पति पत्नी को घसीटते हुए ले गया। घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई है। ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया है।
स्थानीय लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार दोपहर लगभग 12 बजे बड़वारा की तरफ से आ रहे बाइक सवार पति-पत्नी को कटनी से बड़वारा की तरफ जा रहे एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। पति पत्नी की बाइक में टक्कर मारने के बाद ट्रक उन्हें लगभग 10 मीटर तक घसीटते हुए ले गया। हादसा इतना भीषण था कि पति के शरीर के दो टुकड़े हो गए। दोनों ही पति पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। लोगों के मुताबिक पति की उम्र लगभग 50 और 55 वर्ष के बीच एवं पत्नी की उम्र लगभग 45 से 50 वर्ष के बीच की प्रतीत हो रही है। खबर लिखे जाने तक मृतकों के संबंध में अतिरिक्त जानकारी प्राप्त नहीं की जा सकती थी। लोगों का कहना है कि घटना के बाद चालक ट्रक को घटनास्थल पर ही छोड़कर भाग खड़ा हुआ। पुलिस को घटना की सूचना दी जा चुकी है। जिसके बाद पुलिस ने अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।