भांग पार्टी की खबरें दबाने जेपीवी डीएवी स्कूल प्राचार्य पत्रकार पर बना रहे दबाव, पहले कलेक्ट्रेट में कराई शिकायत अब पत्रकार को भेजा लीगल नोटिस, सीसीटीवी फुटेज सामने लाने के बजाय झूठ का किला खड़ा कर रहे प्राचार्य, पत्रकार ने भी प्राचार्य को अधिवक्ता के जरिए भेजा जवाब

भांग पार्टी की खबरें दबाने जेपीवी डीएवी स्कूल प्राचार्य पत्रकार पर बना रहे दबाव, पहले कलेक्ट्रेट में कराई शिकायत अब पत्रकार को भेजा लीगल नोटिस, सीसीटीवी फुटेज सामने लाने के बजाय झूठ का किला खड़ा कर रहे प्राचार्य, पत्रकार ने भी प्राचार्य को अधिवक्ता के जरिए भेजा जवाब

Oplus_131072

कटनी। उल्टा चोर कोतवाल को डांटे यह कहावत तो आपने सुनी होगी, यह कहावत इस समय कटनी के पुरैनी स्थित जेपीवी डीएवी स्कूल प्राचार्य पर एकदम सटीक बैठती है। दरअसल बीते 11 मार्च को स्कूल में भांग पार्टी का आयोजन करने वाले प्राचार्य और उनके चाहतों की खबरें सोशल मीडिया में वायरल वीडियो के आधार पर राष्ट्र रक्षक न्यूज़ चैनल के पत्रकार सुजीत सिंह के द्वारा अपनी खबरों के माध्यम से उजागर की गई। अपनी खबरों के जरिए भांग पार्टी से संबंधित दो वीडियो भी सार्वजनिक किए गए। सामने लाए गए दो वीडियो के अलावा अभी भी राष्ट्र रक्षक न्यूज़ चैनल के पास कई ऐसे महत्वपूर्ण तथ्य मौजूद हैं, जो की पूरी तरह भांग पार्टी के आयोजन को प्रमाणित करते हैं। सच्चाई उजागर हो जाने के बाद तिलमिलाए जेपीवी डीएवी स्कूल प्राचार्य संजीव कुमार सिन्हा ने पहले तो पत्रकार के खिलाफ झूठा शिकायती पत्र अपने चाहते स्टाफ के द्वारा कलेक्ट्रेट में दिलवाकर मीडिया में खबरें पत्रकार के खिलाफ चलवाई और अब पत्रकार सुजीत सिंह को अपने अधिवक्ता के माध्यम से कानूनी कार्यवाही करने की धौंस देते हुए लीगल नोटिस भिजवाया। प्राचार्य द्वारा भिजवाए गए लीगल नोटिस का जवाब पत्रकार ने भी अपने अधिवक्ता के माध्यम से भेजते हुए कई सवाल दाग दिए हैं।

सर्वाधिक किए जाएं सीसीटीवी फुटेज

प्राचार्य द्वारा अपने अधिवक्ता के माध्यम से भिजवाए गए लीगल नोटिस का जवाब पत्रकार ने अपने अधिवक्ता एडवोकेट मौसुफ अहमद बिट्टू के जरिए भिजवाते हुए भांग पार्टी से जुड़े कई अहम सवाल खड़े कर दिए हैं। पत्रकार का मानना है कि यदि स्कूल प्राचार्य वीडियो को फेक और एडिटेड बता रहे हैं तो स्कूल के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों कि उस तारीख और समय की फुटेज को आखिर क्यों सार्वजनिक करने से कतरा रहे हैं। 11 मार्च को दोपहर 2 बजे के बाद जेपीवी डीएवी स्कूल में भांग पार्टी का आयोजन प्राचार्य एसके सिन्हा और उनके चाहते स्टाफ के द्वारा स्कूल परिसर में किया गया। इस तरह की पूरी खबर को राष्ट्र रक्षक न्यूज़ चैनल के द्वारा सोशल मीडिया में सामने आए वायरल वीडियो के आधार पर प्रकाशित की गई थी। यदि वीडियो में किसी तरह की गड़बड़ी है तो फिर सीसीटीवी कैमरा की फुटेज भी सामने आना आवश्यक है जिससे सच्चाई स्पष्ट हो सके।

ताकि हो सके सुधार

स्कूल परिसर में भांग पार्टी के आयोजन से जुड़ी खबरों का प्रकाशन राष्ट्र रक्षक न्यूज़ चैनल द्वारा इस उद्देश्य से किया गया ताकि गुरु शिष्य परंपरा किसी भी तरीके से धूमिल न हो और यदि कहीं खामियां हैं तो उसमें तत्काल सुधार लाया जा सके। अपनी गलतियों को सुधारने के बजाय उल्टा पत्रकार को धमका कर खबरें रुकवाने का प्रयास करना स्कूल प्रबंधन की षड्यंत्रकारी मंशा को उजागर करता है। हालांकि राष्ट्र रक्षक न्यूज़ चैनल ने खबरों का प्रकाशन अभिभावकों या फिर छात्रों की भावनाओं को आहत करने के लिए नहीं बल्कि अव्यवस्थाओं को दूर करने और दोषियों पर कार्यवाही करने के लिए इस तरह की खबरें प्रकाशित की। अब देखना यह है कि क्या प्राचार्य स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज सार्वजनिक करते हैं या फिर कोई दूसरा पैंतरा इस्तेमाल करते हैं।

Recent Post

🌟सेवा का सम्मान🌟 जिले के प्रभारी मंत्री ने कटनी ब्लड डोनर एंड वेलफेयर सोसाइटी को किया सम्मानित, समाज सेवा एवं पशु सुरक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने पर कटनी बुक फेयर एंड लिट फेस्ट के समापन पर हुआ सम्मान