कंटेनर में लेकर जा रहा था एक सैकड़ा से अधिक मजदूर, पेट्रोलिंग के दौरान स्लिमनाबाद पुलिस ने पकड़ा, मालवाहक परमिट में सवारी ले जा रहा था चालक

कंटेनर में लेकर जा रहा था एक सैकड़ा से अधिक मजदूर, पेट्रोलिंग के दौरान स्लिमनाबाद पुलिस ने पकड़ा, मालवाहक परमिट में सवारी ले जा रहा था चालक

Oplus_131072

कटनी। मालवाहक परमिट होने के बावजूद कंटेनर चालक एक सैकड़ा से अधिक मजदूरों को लेकर कटनी के रास्ते उत्तर प्रदेश जा रहा था। महाकुंभ के दौरान सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हाईवे पेट्रोलियम में जुटी स्लिमनाबाद पुलिस ने मजदूरों को लेकर जा रहे कंटेनर को पकड़ा।

कार्रवाई के संबंध में जानकारी देते हुए स्लिमनाबाद थाना प्रभारी अखिलेश दहिया ने बताया की पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया  के मार्गदर्शन में NH- 30 मार्ग  पर हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए लगातार कटनी पुलिस प्रयास कर रही है। इसी तारतम्य में थाना प्रभारी स्लीमनाबाद अखलेश दहिया अपनी टीम के साथ हाईवे पर वाहनों को आराम से चलाने, लोडिंग वाहनों पर सवारी न बैठालने के संबंध में शख्त समझाइश देते हुए लोडिंग वाहनों पर सवारी ले जा रहे वाहनों पर कार्यवाही कर रहे है। इसी क्रम में आज 22 फरवरी 25 को कन्टेनर लोडिंग गाड़ी L 01 AB 3419 से करीब 100-110 ग्रामीण मजदूरों को परिवार के साथ आलू बिनाई के लिए ऊंचे गाँव सादाबाज जिला हाथरस यूपी ले जा रहा था। लोडिग गाडी में सवारी बैठाये हुए पाया गया। गाड़ी चालक अजय कुमार यादव के द्वारा परमिट मालयान का होने और वाहन में सवारी ढोने, परमिट शर्तों का उल्लंघन करने से मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 66/192, 66/192(A), 52/192, 112/183(1), 130/177(3), 184, 179(2) तहत वाहन को जब्त कर कार्यवाही की गई।

Recent Post

कृषि में वैज्ञानिक तरीके अपनाकर बढ़ायें लाभ, कलेक्टर श्री यादव ने किसानों से नरवाई न जलाने की अपील, पिपरौंध के कृषि विज्ञान केन्द्र मे आयोजित जिला स्तरीय कृषि मेला में किसानों को किया संबोधित