मंत्री के विरोध में कटनी कांग्रेस ने कचहरी चौराहे में किया प्रदर्शन, रेस्ट हाउस से रैली निकाल कर महामहिम राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

मंत्री के विरोध में कटनी कांग्रेस ने कचहरी चौराहे में किया प्रदर्शन, रेस्ट हाउस से रैली निकाल कर महामहिम राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

Oplus_131072

कटनी। मध्यप्रदेश सरकार में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल द्वारा सार्वजनिक रूप से प्रदेश की जनता को भिखारी कहे जाने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के मार्गदर्शन में जिला कांग्रेस अध्यक्ष करण सिंह चौहान के नेतृत्व में रेस्ट हाउस सिविल लाइन से रैली निकाल कर कचहरी चौराहे में जोरदार प्रदर्शन किया गया।

ज्ञात की मंत्री प्रहलाद पटेल ने एक कार्यक्रम में कहा कि जहां भी मंत्री पहुंचते है वहां जनता ज्ञापन देने के नाम पर सौगातों की भीख मांगने के लिए कटोरा आगे कर देते है। जनता को अपमानित करने वाला भिखमंगा शब्द का इस्तेमाल किया।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा निश्चित रूप से श्री पटेल का उक्त कथन निंदनीय एवं घोर आपत्तिजनक है। जनता के सम्मान व स्वाभिमान के लिए कांग्रेस हमेशा सड़कों पर उतरकर लड़ेगी। जिला प्रभारी वीरेंद्र द्विवेदी ने कहा श्री पटेल के आम जनता को सार्वजनिक रूप से भिखारी कहकर जनता जनार्दन का अपमान किया है।

पूर्व विधायक कुंवर सौरभ सिंह ने कहा मंत्री के ऐसे बयान से प्रतीत होता है की प्रदेश अब भाजपा के हाथ से बेलगाम हो चुका है। कार्यक्रम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष करण सिंह चौहान, जिला प्रभारी प्रदेश कांग्रेस महामंत्री वीरेंद्र द्विवेदी, प्रदेश कांग्रेस सचिव एवं सह प्रभारी विक्रमादित्य सिंह, पूर्व विधायक कुंवर सौरभ सिंह, पूर्व विधायक बसंत सिंह, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष रजनी वर्मा, कार्यवाहक अध्यक्ष राजा जगवानी, जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अमित शुक्ला ने बताया कि ग्रामीण मंत्री पहलाद पटेल द्वारा मध्य प्रदेश की जनता को भिखारी बताया इसके विरोध में आज कांग्रेस पार्टी ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंप कर इस्तीफा की मांग रखी है।  इस दौरान सेवादल अध्यक्ष पंकज गौतम, पूर्व प्रदेश महामंत्री राकेश जैन, जिला पूर्व प्रदेश सचिव विवेक पांडे गोल्डन, जिला कांग्रेस कोषाध्यक्ष प्रेम बत्रा, इंटक परिषद अध्यक्ष बृजमोहन तिवारी, डॉ के एल जैन, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गण प्रदीप त्रिपाठी, रविंद्र सिंह छोटू, शरद द्विवेदी, विकास निगम, पार्षद एवं अध्यक्ष ईश्वर बहरानी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मारूफ अहमद, शाहिद भाई कैमोर, गोविंद सचदेवा, पूर्व पार्षद श्याम पाहूजा, जिला पंचायत सदस्य प्रेमलाल केवट, पूर्व जनपद अध्यक्ष श्रीमती जहां आरा बेगम, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष आफताब अहमद, पार्षद मौसूफ अहमद बिट्टू, सद्भावना प्रकोष्ठ अध्यक्ष जॉर्ज डेविड, जिला कांग्रेस सचिव रॉबिन पीटर आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे। अंत में तहसीलदार बी के मिश्रा को जिला कलेक्टर के माध्यम से महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा गया।

Recent Post

कृषि में वैज्ञानिक तरीके अपनाकर बढ़ायें लाभ, कलेक्टर श्री यादव ने किसानों से नरवाई न जलाने की अपील, पिपरौंध के कृषि विज्ञान केन्द्र मे आयोजित जिला स्तरीय कृषि मेला में किसानों को किया संबोधित