ट्रैफिक चेकिंग पॉइंट के नाम पर अवैध वसूली, नगर की यातायात व्यवस्था में नहीं हो रहा कोई सुधार, कार्यवाही नहीं होने पर लगेगी जनहित याचिका, पूर्व नेता प्रतिपक्ष एडवोकेट मौसूफ बिट्टू ने वरिष्ठ अधिकारियों को लिखा पत्र

ट्रैफिक चेकिंग पॉइंट के नाम पर अवैध वसूली, नगर की यातायात व्यवस्था में नहीं हो रहा कोई सुधार, कार्यवाही नहीं होने पर लगेगी जनहित याचिका, पूर्व नेता प्रतिपक्ष एडवोकेट मौसूफ बिट्टू ने वरिष्ठ अधिकारियों को लिखा पत्र

Oplus_131072

कटनी। वर्तमान में कटनी नगर की लचर यातायात व्यवस्था से आम जनमानस इतना व्यथित हो चुका है की अब यातायात व्यवस्था में सुधार की उम्मीद भी छोड़ चुका है आज कटनी नगर के हर चौराहे, हर मुख्य रोड पर आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है सड़कों पर वाहन अस्त व्यस्त खड़े रहते हैं नो एंट्री लगी होने के बावजूद भी दिन भर भारी वाहन शहर के भीड़ बाहर वाले इलाकों से गुजरते हैं और उसी के विपरीत आम जनमानस को लगभग हर चौराहे पर ट्रैफिक चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली कर कर परेशान किया जाता है यातायात पुलिस के इसी रवैया से परेशान होकर वरिष्ठ पार्षद एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष एडवोकेट मौसूफ बिट्टू ने पुलिस विभाग के वरिष्ठतम अधिकारियों को इसकी शिकायत की है अपनी शिकायत में श्री बिट्टू ने उल्लेख किया है कि कटनी नगर के मुख्य स्थान जैसे मेन रोड, पुरानी शंकर टॉकीज रोड, बरही रोड, गोल बाजार, सुभाष चौक, घंटाघर, गर्ग चौराहा, झंडा बाजार, चांडक चौक सभी जगह वाहनों के अस्त-व्यस्त खड़े रहने के कारण और कोई यातायात व्यवस्था न होने के कारण लगभग हर रोज हर घंटे ही जाम की स्थिति बनी रहती है इन जगहों पर गाड़ियों से तो क्या पैदल चलना भी जनता के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है इन सबको नजर अंदाज कर शहर की यातायात पुलिस केवल वाहन चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली में लिप्त रहती है शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों को छोड़ शहर के बाहर फिक्स पॉइंट जैसे ट्रैफिक थाने के सामने, माधव नगर गेट, मिशन चौक, पन्ना नाका, दुर्गा चौक इन जगहों पर एक साथ दो दो तीन तीन अधिकारी खड़े होकर वाहन चेकिंग के नाम पर जनता को परेशान करते और अवैध वसूली करते नजर आते हैं। यातायात प्रभारी द्वारा जितना स्टाफ चालानी कार्यवाही के नाम पर वसूली में लगाया जाता है उतना स्टाफ यदि नगर की यातायात व्यवस्था में लगाया जाए तो जाम की स्थिति निर्मित ही नहीं होगी परंतु यातायात के अधिकारीगण ना तो शहर के यातायात सुधार पर कोई ध्यान देते हैं ना ही पेट्रोलिंग करते हैं, दिनभर यातायात का कोई भी अधिकारी कटनी नगर में नजर ही नहीं आता। इसके अलावा एक बहुत ध्यान देने योग्य विषय कटनी के नो एंट्री पॉइंट भी है  यूं तो कटनी में सुबह 6:00 बजे से लेकर रात को 10:00 तक भारी वाहनों की नो एंट्री लगी हुई है जिसके लिए यातायात पुलिस ने तीन नो एंट्री पॉइंट लगाए हैं जो जेल के पास, पन्ना मोड और रपटा पेट्रोल पंप एनकेजे में लगाया गया है लेकिन सभी पॉइंट से दिनभर भारी वाहन रुपए लेकर शहर में छोड़े जाते हैं इन कामों के लिए प्राइवेट व्यक्ति भी लगाए गए हैं भारी वाहनों के शहर में प्रवेश से कोई भी बड़ी घटना दुर्घटना कभी भी हो सकती है अभी कुछ दिन पहले चांडक चौक में बहुत बड़ा हादसे का कारण ही यह बिंदु है लेकिन यातायात पुलिस को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता अधिकारी इसी बिंदु पर खड़े होकर डेली वाहन चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली करते है। इस शिकायत पत्र में पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से कटनी नगर की यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए अनुरोध किया गया है।

Recent Post

🌟सेवा का सम्मान🌟 जिले के प्रभारी मंत्री ने कटनी ब्लड डोनर एंड वेलफेयर सोसाइटी को किया सम्मानित, समाज सेवा एवं पशु सुरक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने पर कटनी बुक फेयर एंड लिट फेस्ट के समापन पर हुआ सम्मान