याकूब ने कृषि पंप का बिल नहीं जमा किया तो जप्त हो गई बाइक, बकाया बिजली बिल उठाने कंपनी ने की सख्ती

कटनी। कृषि पंप की बकाया बिजली बिल को जमा करने के लिए कई बार हिदायत दिए जाने के बाद जब किसान याकूब ने बिल जमा नहीं किया तो कंपनी ने उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए उसकी बाइक जप्त कर ली। अब कंपनी बाइक को नीलम करके अपने बिजली बिल की राशि वसूल करेगी। यह कार्यवाही कटनी जिले के बहोरीबंद तहसील अंतर्गत ग्राम बचैया में विद्युत कंपनी के द्वारा की गई।
आज दिनांक 25 मार्च 2025 को बकाया राशि की वसूली हेतु विशेष टीम के द्वारा बचैया वितरण केंद्र के ग्राम उदयपुरा एवं सोमाकुर्द में बड़े बकायेदार के खिलाफ कुर्की की कार्यवाही की गई। जिसमें ग्राम उदयपुरा के याकूब खान के कृषि पंप कनेक्शन सर्विस क्रमांक 1533003699 पर बकाया राशि 23,190 रुपए होने पर उनका दो पहिया वाहन टीवीएस स्पोर्ट्स MP 21ZA7698 बाइक जप्त किया गया। आगे की कार्यवाही कंपनी के नियमानुसार की जावेगी जिसमें तीन दिवस के अंदर बकाया राशि जमा नहीं होने पर बाइक की नीलामी की जावेगी। इसी प्रकार सोमा खुर्द के बकायदार उपभोक्ताओं के द्वारा एक दिवस का समय मांगा गया। कल उपभोक्ता की बकाया राशि जमा नहीं होती है तो उनकी कुर्की की कार्यवाही की जावेगी। कुर्की कार्यवाही में उपसंभाग की टीम एवं वितरण केंद्र की टीम सामूहिक रूप से कार्य कर रहे थे।