हज़रत इत्र शाह दाता चिश्ती पीर बाबा का सालाना उर्स 30 मई से, तैयारियां जोरों पर, शहर के गणमान्य जनों को उर्स का आमंत्रण दे रही आयोजक कमेटी

हज़रत इत्र शाह दाता चिश्ती पीर बाबा का सालाना उर्स 30 मई से, तैयारियां जोरों पर, शहर के गणमान्य जनों को उर्स का आमंत्रण दे रही आयोजक कमेटी

Oplus_131072

कटनी। बीते दिनों पुलवामा में हुए आतंकी हमले के कारण प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले हज़रत इत्र शाह दाता चिश्ती पीर बाबा का सालाना उर्स आयोजक कमेटी के द्वारा स्थगित कर दिया गया था। देश में हालात सामान्य होने के बाद आयोजक कमेटी ने उर्स की तैयारी एक बार फिर जोर-जोर से शुरू कर दी हैं। तीन दिवसीय उर्स 2025 का आयोजन 30 मई से शुरू होगा। आयोजन को भव्य एवं सफल बनाने के लिए यहां पर विविध कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। आयोजन की तैयारियों के साथ उर्स में शहर के गणमान्य जनों को आमंत्रित करने का सिलसिला प्रारंभ हो चुका है। आज उर्स कमेटी के अध्यक्ष तनवीर खान तन्नू एवं उनके साथियों ने माधव नगर पहुंचकर माधव नगर सिंधी सेंट्रल पंचायत अध्यक्ष सहित क्षेत्र के प्रतिष्ठित जनों को उर्स का आमंत्रण दिया। इस दौरान माधवनगर पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र तीर्थानी, वरिष्ठ समाज सेवी एवं व्यवसाई प्रकाश आहूजा, समाजसेवी रमेश मोटवानी, उद्योगपति राजू तनवानी, महेश मनचंदानी, दीपक मोटवानी, वरिष्ठ व्यवसाई एवं सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र दुबे पप्पू भईया, जयराम कुकरेजा सहित अन्य गणमान्य जनों की मौजूदगी रही।

आयोजन के संबंध में जानकारी देते हुए उर्स कमेटी के अध्यक्ष तनवीर खान तन्नू ने कहा कि आयोजन की कड़ी में 30 एवं 31 मई को विशाल कव्वाली का आयोजन देश के प्रतिष्ठित कव्वालों की मौजूदगी में होगा। 1 जून रविवार को सुबह 9 बजे से महफिले समा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने समस्त जिले वासियों से आयोजन में शामिल होने की अपील की है।

Recent Post

🌟बड़ी खबर🌟 एक बार फिर सामने आया विनय और बिहारी गैंग की सक्रियता, देर रात बिहारी के खास गुर्गों और अन्य में हुआ संघर्ष, बिहारी के करीबी की मौत, दूसरे पक्ष का एक युवक मौत से कर रहा संघर्ष, पढ़े क्या है पूरा मामला