घर आंगन जगमगाए, माधवनगर में भगवान श्री झूलेलाल जन्मोत्सव पर उमड़ा आस्था का सैलाब, श्रद्धाभाव एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया पर्व, जगह जगह हुए आयोजन

घर आंगन जगमगाए, माधवनगर में भगवान श्री झूलेलाल जन्मोत्सव पर उमड़ा आस्था का सैलाब, श्रद्धाभाव एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया पर्व, जगह जगह हुए आयोजन

Oplus_131072

कटनी। एकता सदभावना एवं भाईचारे के प्रतीक भगवान श्री झूलेलाल जी के जन्मोत्सव चेट्रीचण्ड्र महोत्सव (सिंधुत्व दिवस) माधवनगर स्थित श्री झूलेलाल मंदिर में ग्यारह दिवसीय धार्मिक आयोजनों के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यकम की शुरूआत 21 मार्च प्रातः 6 बजे से प्रतिदिन विशाल प्रभात फेरी निकाली गयी। जो कि 6 दिवसीय प्रभात फेरी के रुप में संपूर्ण माधव नगर के विभिन्न मार्गों में निकाली गयी जिसमें जगह जगह स्वागत किया गया। 22 मार्च से 26 मार्च तक 05 दिवसीय सत्संग एवं भजन संध्या कार्यक्रम ईश्वर प्रेम भक्ति आश्रम की साधवी हरीप्रिया द्वारा श्रीमदभागवत कथा का संगीतमय कार्यक्रम संपन्न हुआ। 23 मार्च को सांय 04 बजे एक विशाल स्कूटर रैली निकाली गयी। जो माधव नगर के मार्गों से होते हुये वापिस झूलेलाल मंदिर पहुंची। जिसमें सैकड़ों की संख्या में माताओं बहनों ने भाग लिया भारी वर्षा होने के बाद भी रैली मे शामिल थीं। 27 मार्च को सांय काल में धार्मिक एवं देश भक्ति के गीतों पर नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन प्रेम जसूजा एवं ईश्वर बहरानी के संचालन में किया गया।

इस कार्यक्रम में बच्चों का हौसला बढ़ाने मुख्य अतिथि के रूप में कटनी नगर की महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी, मधु सुदामा सचदेव एवं वान्या विजय भेरवानी दंपत्ति शामिल हुये। सिंधी भाषा को जीवित रखने एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन 28 एवं 29 को दोनों दिन समाज के बच्चों के लिये सिंधी शब्दावली ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन जैरामदास गुरुनानी एवं पायल जेतवानी के संचालन में बड़ते कदम सस्था के सहयोग से किया गया। 28 मार्च प्रिया ज्ञानचंदानी एवं विकास उदासी म्यूजिकल ग्रुप के संगीतमय कार्यक्रम एवं भक्तिसंगीत के साथ सिंधु संस्कृति की यादें ताजा कर दी। कार्यक्रम में कटनी नगर के समाजसेवी प्रेम बत्रा, मेघराज खूबचंदानी, राजेश खूबचंदानी उपस्थित हुये। 29 मार्च को संप्रेषणा नाट्य मंच संस्था द्वारा सिंधी नाटक- “ईहो ही सच्च आ” का मंचन जोधाराम जयसिंघानी के निर्देशन नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रमों में मुख्य रुप से जीयंदराय पंजवानी, मनोहरलाल बजाज, अशोक कुमार चेलानी (मुखी), प्रकाश आहूजा, निरंजन पंजवानी, लख्मीचंद डोडानी, करमचंद आसरानी, पूरनलाल मुलतानी, दयाराम मेहानी, साजन सचदेव, हंसराज पंजवानी, लक्की ठारखानी, टीकमदास ठाखानी, नारायणदास ठावानी, राजकुमार ठारवानी, गुरुमुख बालानी, सौरभ अग्रवाल, सतीष मोटवानी, बन्टू रोहरा सहित सैकड़ों गणमान्य जन उपस्थित हुये।

सभी व्यापारीयों ने बंद रखे अपने व्यवसाय

30 मार्च चेट्रीचण्ड्र महोत्सव के दिन प्रातः 6 बजे भगवान श्री झूलेलाल जी का दुग्धाभिषेक, पूजा अर्चना, महाआरती कर श्री जी की स्तुति की गई। संपूण सिंधी समाज ने नव वर्ष का प्रारंभ भगवान श्री झूलेलाल जी के दर्शन के साथ किया, जिसमें अनेकों लोगों ने दर्शन करने के पश्चात् दोपहर 12 बजे आम भण्डारा (लंगर) चालू किया जो सायं 5 बजे तक चल रहा। जन्मोत्सव के दिन माधव नगर व्यापारी संघ के सभी व्यापारी भाईयों ने अपने दुकान बंद रखे, मंदिर में सपरिवार आकर भगवान श्रीजी के दर्शन कर, भण्डारे की सेवा की। राईस मिल एसोसिएशन, दाल मिल संघ, गौरी शंकर सेवा मण्डल, मार्निंग वॉक ग्रुप एवं अन्य माधवनगर वासीयों, झूलेलाल महिला मण्डल एवं सिंध क्वीन्स ग्रुप की सेवाधारी माताओं एवं बहनों को समाज सेवी सुशील मोटवानी द्वारा उपहार प्रदान किये गये।

जुलूस मार्ग में की गई सजावट, घरों में जलाये गये दीये

चेट्रीचंड महोत्सव पर्व के दिन पूरी माधव नगर को सजाया गया लोगों द्वारा अपने अपने घरों एवं प्रतिष्ठानों में दीपक जलाये गये। पूरी माधव नगर दीपावली की तरह सजायी गई। सायं 6 बजे मंदिर स्थित पवित्र सरोवर में विशाल दीपदान का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें हजारों माताओं बहिनों एवं भाईयों ने दीपदान कर स्तुति की गाई। सायं 7 बजे एक विशाल शोभा यात्रा पूज्य बहराणा साहिब की ज्योति आकषर्क जीवित झांकियों के साथ श्री झूलेलाल मंदिर बाबा नारायण शाह वार्ड से निकाली गयी जो श्री झूलेलाल मंदिर चौक से पोस्ट आफिस मार्ग, गौरीशंकर मंदिर चौक, खैबर लाईन से चावला चौक, हरे माधव चौक, मेन बाजार, कैरिन लाईन, डायमण्ड स्कूल, नगर निगम चौराहा, ए. डी.एम. लाईन, वासदेव चक्की से वापस श्री झूलेलाल मंदिर पहुंचकर विशेष पूजा अर्चना पश्चात ज्योति विसर्जित कर श्री जी से सुख समृद्धि एवं कल्याण के साथ विश्व में शांति की कामना की गई। तत्पश्चात पल्लव (प्रार्थना) से समापन हुआ। सभी महिला सेवादारों को शेरु गोपीचंद पृथ्यानी परिवार द्वारा उपहार प्रदान किये गये। भव्य जुलुस (शोभा यात्रा) का झूलेलाल मंदिर प्रसाद वितरण कमेटी द्वारा काबूली चने एवं शरबत शंकर, सुनील मुलजानी परिवार, चावला परिवार द्वारा पुष्प वर्षा कर, पंजवानी परिवार, श्रीचंदानी परिवार, गौरी शंकर सेवा मण्डल द्वारा विशाल पंडाल लगाकर, नानक एवं रामचंद मूलवानी द्वारा स्वागत किया गया। खेमचंद पोपटानी द्वारा आतिशबाजी से स्वागत किया गया। हबू चावला परिवार द्वारा, महालक्ष्मी पशु आहार, बेबू स्कूटर सर्विस वालों द्वारा नैनोद कुटी गुरुनानक चौक पर ईश्वर लाल छाबड़िया, नंदलाल चेलानी, विजय चेलानी एवं सोनी चेलानद द्वारा पूज्य बहाराणा की ज्योति पर पुष्प अर्पित कर आतिशबाजी की गई। चावला चौक पर खीयल चावला परिवार एवं गणमान्य नागरिकों ने पुष्प वर्षा के साथ दुकानदार भाईयों द्वारा, जजू फूट वालों, सन्नी जेसवानी, रूप बसंत एवं झामनदास चावला, मांधू रावलानी द्वारा, एवं प्रकाश आहू‌जा एवं अन्य द्वारा स्वागत किया गया। माधव नगर व्यापारी संघ के समस्त व्यापारी भाइयों द्वारा जगह जगह विशाल पंडाल लगाकर प्रसाद वितरित किया गया, मध्य बाजार स्थित सोनू चावला द्वारा भक्ति संगीत के साथ महाआरती का गान किया गया। नारायण जगवानी द्वारा, राईस मिल एसोसिएशन के द्वारा विशाल पंडाल लगाकर सेवा कार्य एवं स्वागत किया गया। रोचामल चौक पर हरीश आहूजा, कैरिन लाईन में ईश्वर बहरानी एवं नीरज रोहरा, बाबू लालवानी, एड. महेश हिन्दूजा, चैनानी, रतनानी परिवार एवं उनके साथियों द्वारा स्वागत किया गया, एवं ए.डी.एम. लाईन में रिम्मी खुराना परिवार, बब्बू फेमिना कलेक्शन, नीरज डोडानी, धीरु भाषाणी, वरिष्ठ समाज सेवी चमन लाल आनंद परिवार, बागीश आनंद, मुकेश दौलतानी, शंकर कटारिया द्वारा पुज्य बहराणा की ज्योति पर फूल माला से स्वागत किया गया, संस्था के अध्यक्ष झम्मटमल ठारखानी परिवार द्वारा आतिशबाजी फूल मालाओं से स्वागत किया गया, कैलाश पंजवानी परिवार, विजय जेतवानी, एवं ए.डी.एम. लाईन के युवाओं द्वारा पूरे जुलुस मार्ग में जगह-जगह स्वागत रखने के साथ पूरे माधवनगर को व्यापारी भाईयों द्वारा दीपावली जैसा सजाने के साथ अपने अपने घरों एवं दुकानों में दीपक (दिये) जलाये गये थे।

जुलुस में मुख्य रूप से संस्था के अध्यक्ष झम्मटमल ठावानी, पीतांबर टोपनानी, वीरेन्द्र तीर्थानी, प्रकाश आहुजा, चेतन हिन्दूजा, करमचंद आसरानी, प्रीतमदास मदनानी, खीयल चावला, निरंजन पंजवानी, राजा जगवानी, लखमीचन्द डोडानी, देवीदास तुलस्यानी, पार्षद श्याम पंजवानी, लखमीचंद कटारिया, मुरली पृथ्यानी, विष्णु वलेचा, अशोक चावला, राजेश पंजवानी अध्यक्ष माधव नगर व्यापारी संघ, वार्ड पार्षद ईश्वर बहरानी, वार्ड पार्षद गोविंद चावला, राजकुमार चावला, जयरामदास गुरनानी, डा. प्रेम जसूजा, मनोहर बजाज, राजेश बनवारी, श्याम पाहूजा, लक्ष्मण नंदवानी, विजय वाधवानी, राजकुमार खटवानी, लालचंद बजाज, अमृतलाल पोपटानी, राजेश खानेचा, अशोक खियानी, गोपीचंद केवलानी, जोधाराम जयसिंघानी, प्रकाश वाधवानी, शंकर साधवानी, रामचंद दौलतानी, मूलचंद ठावानी, मोहन लाल हीरानी, भगतराम बानवानी, मोहनलाल बासरानी, ईश्वर छाबड़िया, रमेशलाल मंगतानी, पप्पू आडवानी, नानक देवानी, मनीष माधवानी, प्रकाश भटेजा, महेश हिन्दूजा, जाड़ामल माटानी, सुरेश पंजवानी, ईश्वर बजाज, डा. वी.एम. राजपाल, किशन नारंग, शेरू पृथ्यानी, वागीश आनंद, नानक मूलवानी, विजय लालवानी, देवीदास यावानी, देवीदास सोनी, राजकुमार आहुजा, रामचंद मूलवानी, सुनील तलूजा, देवीदास हंसराजानी, रवि चावला, धीरू भाषाणी, हितेष राजपाल, बसंत वलेचा, नवीन मोटवानी, एवं सैकड़ो गणमान्य नागरिक जुलुस के साथ साथ चल रहे थे। संस्था के अध्यक्ष झम्मटमल ठावानी द्वारा जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर पालिक निगम, माधव नगर उद्योग संघ, माधव नगर व्यापारी संघ एवं गौरी शंकर सेवा मण्डल द्वारा दिये गये सहयोग के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया।

Recent Post

🌟बाबूजी का ख्वाब🌟 चकनाचूर हुआ बाबू जी का स्लम एरिया का ख्वाब, नगर निगम एवं राजस्व अधिकारियों की मिली भगत से हुआ पूरा खेल, पढ़े कैसे बनी गरीबों की जमीन विगढ़ विधायक के निज सचिव की प्रॉपर्टी