होली पर हास्य ठहाकों से गूंजेगा गर्ग चौराहा, देश के ख्यातिलब्ध हास्य-व्यंग्य कवियों का समागम 15मार्च को

Oplus_131072

होली पर हास्य ठहाकों से गूंजेगा गर्ग चौराहा, देश के ख्यातिलब्ध हास्य-व्यंग्य कवियों का समागम 15मार्च को

Oplus_131072

कटनी। आपसी सदभाव के सतरंगी पर्व होली पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी अखिल भारतीय विराट कविसम्मेलन ऐतिहासिक होगा।

महिलाओं के बैठने की विशेष व्यवस्था की जायेगी। कवि सम्मेलन की तैयारियों के लिये आयोजन समिति गठित कर सभी को अलग अलग जिम्मेदारी सौंपी गयी है। एक शाम शहीदों के नाम होली हास्य हंगामा नगर के ख्यातिलब्ध हास्य व्यंग्य कवि मनोहर मनोज के सानिध्य एवं कटनी टेंट लाईट एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सरावगी के संयोजन में आयोजित किया जा रहा है। कटनी टेंट लाईट एसोसिएशन एवं मुक्तिधाम विकास समिति द्बारा आयोजित कविसम्मेलन में देश के ख्यातिलब्ध कवियों का समागम होगा। होली के पावन पर्व पर 15मार्च को गर्ग चौराहे में सायं 7बजे से हास्य व्यंग्य श्रृंगार रस के कवियों की महफिल सजेगी।

कवि सम्मेलन का संचालन ओजस्वी कवि शशिकांत यादव देवास द्बारा किया जायेगा। कवि सम्मेलन में राव अजात शत्रु (उदयपुर), अखिलेश द्बिवेदी (प्रयागराज), सुनील गाईड तराना हास्य श्रद्धा शौर्या (नागपुर) आशीष सोनी (गाडरवारा) प्रियंका मिश्रा (विजयराघवगढ) हीरामणि वैष्णव (कोरबा) विकास बैरागी (नरसिंहपुर) अपनी रचनाओं से कार्यक्रम को गरिमा प्रदान करेगे। कार्यक्रम आयोजकों ने होली पर आयोजित कवि सम्मेलन में नगर के साहित्य प्रेमियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कवि सम्मेलन का लुत्फ उठाने की अपील की है।

Recent Post

🌟बाबूजी का ख्वाब🌟 चकनाचूर हुआ बाबू जी का स्लम एरिया का ख्वाब, नगर निगम एवं राजस्व अधिकारियों की मिली भगत से हुआ पूरा खेल, पढ़े कैसे बनी गरीबों की जमीन विगढ़ विधायक के निज सचिव की प्रॉपर्टी