छोटी सी बात पर भड़का पति, सब्बल मारकर पत्नी को उतार दिया मौत के घाट, बड़वारा के धनगवां में हुई घटना, आरोपी हुआ फरार, घटना से खलबली

कटनी। पति-पत्नी के बीच हुए आपसी विवाद से आवेश में आकर पति ने सब्बल मारकर पत्नी की घर के बाहर ही निर्मम हत्या कर दी। पत्नी को मौत के घाट उतारने के बाद आरोपी पति जंगल की ओर भाग गया। घटना की जानकारी लगते ही बड़वारा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेते हुए अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी।
घटनाक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए बड़वारा थाना प्रभारी किशोर कुमार द्विवेदी ने बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम धनगवा खड़खड़ा मोहल्ला निवासी गोविंद सिंह गोंड का विवाद किसी बात को लेकर उसकी पत्नी 55 वर्षीय झन्ना बाई से हो गया। दोनों के बीच घर के बाहर आपसी कहा सुनी हो रही थी इसी दौरान आवेश में आकर पति गोविंद सिंह ने पत्नी पर सब्बल से जोरदार प्रहार कर दिया। सब्बल के घातक प्रहार के कारण पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पत्नी को मौत के घाट उतारने के बाद आरोपी पति जंगल की तरफ भाग गया।
तलाशती रही पुलिस
हत्याकांड के बाद आरोपी पति की तलाश में पुलिस जगह-जगह छापामार कार्यवाही करती रही लेकिन उसके बावजूद आरोपी पकड़ा नहीं जा सका। चर्चा के मुताबिक आरोपी घटना के बाद जंगल की तरफ भाग गया और कहीं जंगल में ही छिपा बैठा है। आरोपी को पकड़ने के लिए बड़वारा पुलिस के द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।