श्री राजगुरु आचार्य आश्रम चित्रकूट के तत्वाधान में निःशुल्क चिकित्सा शिविर संपन्न

श्री राजगुरु आचार्य आश्रम चित्रकूट के तत्वाधान में निःशुल्क चिकित्सा शिविर संपन्न

Oplus_131072

कटनी। श्रीराजगुरु आचार्य आश्रम चित्रकूट धाम के श्री श्री 1008 स्वामी श्री बद्री प्रपन्नाचार्य महाराज के तत्वाधान में ग्राम कैलवारा खुर्द में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ दोपहर 12:00 बजे ग्राम कैलवारा में शासकीय स्कूल में किया गया। जिसका उद्घाटन कटनी भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक सोनी टंडन, पिछड़ा वर्ग प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश सोनी, कोतवाली टीआई आशीष शर्मा, जिला मंत्री विजय गुप्ता, गांधीगंज वार्ड पार्षद सचिन (सोनू) बहरे दीनदयाल उपाध्याय मंडल अध्यक्ष रजत जैन , एवं मुन्नालाल बिलैया समाज सेवी द्वारा  गुरुदेव स्वामी महराज के फोटो पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। शिविर के शुभारंभ के बाद मुख्य अतिथियों एवं सम्मानीय डॉक्टर का तिलक लगाकर एवं मोतियों की माला पहनाकर सम्मान किया गया।  इसके पश्चात शिविर में डॉ. नवीन कर्ण, डॉ. शोभित चौदहा, डॉ.अनुराग खरे, डॉ सीमा शिवहरे, डॉ.आशीष रेजा, डॉ. गगन सोनी, डॉ.रूपेश साहू  ने अपनी निःशुल्क सेवाएं दी। शिविर में ग्राम वासियों एवं शहर के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं विभिन्न तरह के चिकित्सा सुविधा जैसे परामर्श जांच एवं दवाइयां का निःशुल्क वितरण किया गया। शिविर में 360 मरीज ने शिविर का लाभ उठाकर उपचार कराया। शिविर में मुख्य रूप से ग्राम कैलवारा खुर्द के गढ़मान्य नागरिक एवं सरपंच, उप सरपंच, पंच सभी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई कार्यक्रम में ग्राम के श्री मुन्नू दुबे, भूषण पाठक, आशीष दुबे, नीरज पांडे, सरपंच छोटू कोल, प्रहलाद कोरी, बीडीसी सदस्य नन्दलाल कोरी, संतोष नीखरा, विनोद पांडे, सुरेंद दुबे, श्यामलाल श्रीवास की उपस्थिति रही। शिविर में मुख्य रूप से सहयोग देने वाले प्रशांत कुमटाकर, तुषार भट्टाचार्य, नवीन गुप्ता, आलोक चक्रवर्ती, पुनीत नगरिया, शैलेंद्र बड़गैया, तापस पुरवार,सचिन अग्रहरि, अंशुल बहरे, प्रदीप द्विवेदी, रोशन चौरसिया, शोभित जैन, सुधांशु जैन, मयंक टेकाराम, निशांत विश्वकर्मा, बलभद्र गौर, गौरव गुप्ता, शुभम जार, विशाल लहरिया, मोहित छिरौल्या, लव पहरिया, गौरव वलेचा ने शिविर में समय दान कर एवं शिविर को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग दिया। शिविर का आयोजन ग्राम कैलवारा खुर्द निवासी श्री गुरुदेव के शिष्य श्रीमती शोभारानी मुन्नालाल बिलैया, प्रीतेश, हितेश, बिलैया परिवार द्वारा किया गया।

Recent Post

कृषि में वैज्ञानिक तरीके अपनाकर बढ़ायें लाभ, कलेक्टर श्री यादव ने किसानों से नरवाई न जलाने की अपील, पिपरौंध के कृषि विज्ञान केन्द्र मे आयोजित जिला स्तरीय कृषि मेला में किसानों को किया संबोधित