महापौर के निर्देश के बाद वार्ड क्रमांक 17 एवं 18 में जल निकासी के प्रयास द्रुत गति से प्रारंभ, जे.सी.बी के जरिए कच्ची नालियां खोदकर मुख्य नालों से मिलने का कार्य शुरू

महापौर के निर्देश के बाद वार्ड क्रमांक 17 एवं 18 में जल निकासी के प्रयास द्रुत गति से प्रारंभ, जे.सी.बी के जरिए कच्ची नालियां खोदकर मुख्य नालों से मिलने का कार्य शुरू

Oplus_131072

कटनी। अत्यधिक वर्षा होने के कारण नगर के संभावित स्थलों में उत्पन्न होनें वाली जलभराव की समस्या के निराकरण हेतु विगत दिवस निरीक्षण के दौरान दिए महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा दिए गए निर्देश के बाद गुरूवार प्रातः से ही वार्ड क्रमांक पंडित दीन दयाल उपाध्याय वार्ड एवं राम जानकी हनुमान वार्ड के मध्य जल भराव की समस्या के निराकरण हेतु जे.सी.बी के माध्यम से कच्ची नालियों की खुदाई का कार्य निगम के स्वास्थ्य अमले द्वारा जोर शोर से  प्रारंभ कर दिया गया है।

इस संबंध में स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी ने बताया कि नगर निगम द्वारा दैनिक सफाई व्यवस्था के दौरान वर्षा जल की निकासी के लिए नाले नालियों की सफाई का अभियान रोजाना चलाया जाकर सुगम जल निकासी के प्रयास किये जा रहे है। इसके अलावा महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं निगमायुक्त नीलेश दुबे के निर्देश पर नगर के ऐसे संभावित स्थल जहां पूर्व वर्षो में जल भराव की समस्या उतपन्न हुई थी उन्हे भी चिन्हित किया जाकर कच्ची नालियों की खुदाई कराकर मुख्य नालों से जोड़कर वर्षा जल निकासी के प्रयास प्रारंभ कर दिये गए है जिससे काफी हद तक वर्षा जल भराव की समस्या से मुक्ति मिल सकेगी।

उल्लेखनीय है कि महापौर श्रीमती सूरी द्वारा विगत दिवस बुधवार प्रातः पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड स्थित शिव धाम कालोनी के पीछे की बस्ती एवं राम जानकी हनुमान वार्ड स्थित साईं पुरम कालोनी व पवनपुरी कॉलोनी आदि स्थलों का निरीक्षण कर क्षेत्र की संभावित जलभराव की की समस्या के निराकरण हेतु वर्षा ऋतु प्रारंभ होने के पूर्व जे.सी.बी मशीन से कच्ची नाली का निर्माण करने एवं आवश्यकतानुसार डोले आदि का प्रयोग करने तथा मुख्य नालों से जोडते हुए जल निकासी की उचित व्यवस्था कराने के निर्देश दिए गए थे।

Recent Post

🌟बड़ी खबर🌟 एक बार फिर सामने आया विनय और बिहारी गैंग की सक्रियता, देर रात बिहारी के खास गुर्गों और अन्य में हुआ संघर्ष, बिहारी के करीबी की मौत, दूसरे पक्ष का एक युवक मौत से कर रहा संघर्ष, पढ़े क्या है पूरा मामला