लकड़ी टाल में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर खाक, माधवनगर में हुई घटना

लकड़ी टाल में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर खाक, माधवनगर में हुई घटना

Oplus_131072

कटनी। माधवनगर मुक्तिधाम पेट्रोल पंप के पीछे स्थित लकड़ी टाल में बुधवार देर शाम भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद पूरे इलाके में हड़कम्प की स्थिति निर्मित हो गई। बताया जाता है कि माधवनगर निवासी राम आहूजा का इमलिया रोड पर मुक्तिधाम के पास लकड़ी का टाल हैं। यहां बुरादे का काम भी होता है। आज बुधवार 26 फरवरी की शाम संचालक राम आहूजा टाल बन्द करने के बाद घर चले गए थे। तभी कुछ देर बाद उन्हें टाल में आग लगने की खबर मिली। वे तत्काल मोके पर पहुंचे और पुलिस एवं फायर ब्रिगेड को खबर की। आग लगने की वजह से लाखों का नुकसान होना बताया जा रहा है। टाल में आग किस वजह से लगी फिलहाल इसका पता नहीं लगाया जा सका है।

Recent Post

🌟सेवा का सम्मान🌟 जिले के प्रभारी मंत्री ने कटनी ब्लड डोनर एंड वेलफेयर सोसाइटी को किया सम्मानित, समाज सेवा एवं पशु सुरक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने पर कटनी बुक फेयर एंड लिट फेस्ट के समापन पर हुआ सम्मान