वाहन चेकिंग के दौरान प्रधान आरक्षक को उड़ाते हुए भागा बाइक सवार, रपटा पेट्रोल पंप के समीप हुई घटना, घायल प्रधान आरक्षक को ले जाया गया अस्पताल

वाहन चेकिंग के दौरान प्रधान आरक्षक को उड़ाते हुए भागा बाइक सवार, रपटा पेट्रोल पंप के समीप हुई घटना, घायल प्रधान आरक्षक को ले जाया गया अस्पताल

Oplus_131072

कटनी। वाहन चेकिंग के दौरान दोपहिया वाहनों को रोक कर दस्तावेजों की जांच कर रहे एक प्रधान आरक्षक को बाइक सवार युवक ने तेज रफ्तार से बाइक चलाते हुए उड़ा दिया। प्रधान आरक्षक को टक्कर मारकर बाइक सवार भाग निकला। मौजूद पुलिस कर्मियों ने पीछा करके किसी तरह बाइक सवार को पकड़ा और घायल प्रधान रक्षक को शासकीय जिला अस्पताल भिजवाया।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक एनकेजे थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक कोदू लाल पटेल बुधवार शाम लगभग पांच बजे रपटा पेट्रोल पंप के पास वाहन चेकिंग में लगे हुए थे, इसी दौरान वहां से गुजर रहें एक बाइक सवार को उन्होंने रोकने का प्रयास किया। लेकिन तेज रफ्तार से जा रहे बाइक सवार युवक ने रुकने की जगह प्रधान आरक्षक कोदूलाल पटेल को टक्कर मार दी और गाड़ी लेकर भाग निकला। हालांकि पुलिस चेकिंग के दौरान अन्य पुलिस कर्मी वहां मौजूद थे, बाइक सवार का पीछा करते हुए आगे जा कर उसे पकड़ लिया गया है। वही घायल पुलिसकर्मी को डॉयल 100 वाहन से इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज जारी है।

Recent Post

कृषि में वैज्ञानिक तरीके अपनाकर बढ़ायें लाभ, कलेक्टर श्री यादव ने किसानों से नरवाई न जलाने की अपील, पिपरौंध के कृषि विज्ञान केन्द्र मे आयोजित जिला स्तरीय कृषि मेला में किसानों को किया संबोधित