बाइक से गांजे की खेप लेकर जा रहा था तस्कर, वाहन चेकिंग के दौरान उमरियापान पुलिस ने दबोचा, आरोपी से गांजा सहित लगभग 1 लाख से अधिक का माल जप्त

बाइक से गांजे की खेप लेकर जा रहा था तस्कर, वाहन चेकिंग के दौरान उमरियापान पुलिस ने दबोचा, आरोपी से गांजा सहित लगभग 1 लाख से अधिक का माल जप्त

Oplus_131072

कटनी। उमरियापान पुलिस ने नशा के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को वाहन चैकिंग के दौरान गांजा सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़ा गया आरोपी बाइक से गांजे की खेत लेकर जा रहा था। पुलिस ने आरोपी के पास से गांजा एक मोबाइल और एक बाइक जप्त करते हुए उसके खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया है।

पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रजंन द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया के निर्देशन में तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस स्लीमनाबाद प्रभात कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन में उमरियापान पुलिस ने 22 फरवरी 2025 को वाहन चैकिंग के दौरान गर्रा घाट उमरियापान ढीमरखेडा रोड पर एक बिना नम्बर की मोटर साईकिल चालक राज कुमार बर्मन पिता बद्री प्रसाद बर्मन उम्र 35 वर्ष नि. ग्राम पिडरई थाना ढीमरखेडा जिला कटनी को पकड़ा। वाहन चालक को रोककर पूछताछ की गई तथा मोटर साईकिल में टंगे थैला की तलाशी ली गई, जिसमे 1 किलो 172 ग्राम मादक पदार्थ गांजा अवैध रुप से रखे मिलने पर आरोपी को एक रियलमी कंपनी के मोबाईल, एक न्यू मोटर साईकिल बजाज प्लेटिना कुल किमती 1 लाख 6 हजार रुपये का माल जप्त कर धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी उप.नि. दिनेश तिवारी, सउनि. गया प्रसाद मंगोरे, सउनि. कोदूलाल दाहिया, प्रआर. आशीष झारिया, प्र.आर. अजय सिंह, प्रआर. अजय तिवारी, आर. सतेन्द्र चौरसिया, आर. मोहन मुवेल, आर.क. मनोज कुम्हरे, आर. नीलेश पटेल की विशेष भूमिका रही।

Recent Post

🌟बड़ी खबर🌟 एक बार फिर सामने आया विनय और बिहारी गैंग की सक्रियता, देर रात बिहारी के खास गुर्गों और अन्य में हुआ संघर्ष, बिहारी के करीबी की मौत, दूसरे पक्ष का एक युवक मौत से कर रहा संघर्ष, पढ़े क्या है पूरा मामला