बजट आंकडों में त्रुटियां होने से सम्मिलन की कार्यवाही स्थगित, अब 18 जून को फिर होगा बैठक का आयोजन, मूक दर्शक बने रहे भाजपा पार्षद

बजट आंकडों में त्रुटियां होने से सम्मिलन की कार्यवाही स्थगित, अब 18 जून को फिर होगा बैठक का आयोजन, मूक दर्शक बने रहे भाजपा पार्षद

Oplus_131072

कटनी। नगरपालिक निगम कटनी के स्थगित सम्मिलन की बैठक निगमाध्यक्ष मनीष पाठक की अध्यक्षता में दोप. 12 बजे से प्रारंभ हुई । वित्तीय वर्ष 2024-25 का पुनरीक्षित एवं 2025-2026 के प्रस्तावित बजट का प्रतिवेदन महापौर श्रीमती प्रीति सूरी द्वारा पढ़ा गया। सदन में स्थावर संपत्तियों की जानकारी पर चर्चा की गई। जिसमें निगम की योजनाओं की भूमियों पर अवैध कब्जा के संबंध में चर्चा उपरांत जांच कर कार्यवाही कराए जाने का निर्णय लिया गया एवं वाहन विभाग में कई वाहनों की मूल्यांकन राशि शून्य की जानकारी दिये जाने पर सदस्यों द्वारा असंतोष व्यक्त किया गया। अनुपयोगी वाहनों को नीलाम कराये जाने की बात सदन में रखी गई। बजट पर चर्चा के दौरान आंकडों में त्रुटियां होने के कारण बजट पर चर्चा नहीं हो सकी। जिस कारण महापौर श्रीमती प्रीति सूरी एवं सदन के सदस्यों की सहमति से आज की बैठक 18 जून 2025 को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

पार्षदों ने साधी चुप्पी

यह पहला अवसर नहीं था जब परिषद की बैठक स्थगित की गई हो। आज आयोजित हुई परिषद की बैठक पूर्व में स्थगित होने के बाद ही आज आयोजित की गई थी। आज एक बार फिर स्थगित बैठक को स्थगित कर दिया गया। परिषद की बैठक के स्थगित होने के लिए भाजपा पार्षदों की मुकदर्शिता को भी जिम्मेदार माना जा रहा है। चर्चा तो यह भी होने लगी है कि भाजपा पार्षदों के द्वारा सदन में अपनी बात को प्रमुखता से उठाया ही नहीं जाता जिसके कारण परिषद में होने वाली कार्यवाहियां बेनतीजा रह जाती हैं। ऐसा ही कुछ आज परिषद की बैठक में भी देखने को मिला।

Recent Post

🌟बड़ी खबर🌟 एक बार फिर सामने आया विनय और बिहारी गैंग की सक्रियता, देर रात बिहारी के खास गुर्गों और अन्य में हुआ संघर्ष, बिहारी के करीबी की मौत, दूसरे पक्ष का एक युवक मौत से कर रहा संघर्ष, पढ़े क्या है पूरा मामला