जनपद सदस्य ने साथी के साथ मिलकर की हाईवा में तोड़फोड़, चालकों से मारपीट, रूपए छीने, पुलिस ने मामला किया दर्ज, एनकेजे के पड़रिया की घटना

Oplus_0

जनपद सदस्य ने साथी के साथ मिलकर की हाईवा में तोड़फोड़, चालकों से मारपीट, रूपए छीने, पुलिस ने मामला किया दर्ज, एनकेजे के पड़रिया की घटना

Oplus_131072

कटनी। एनकेजे थाना अंतर्गत ग्राम पड़रिया में बीतीरात लगभग साढ़े 10 बजे दो हाईवा में तोड़फोड़ व चालकों के साथ मारपीट किए जाने की घटना प्रकाश में आई है। तोड़फोड़ व मारपीट का आरोप ग्राम पंचायत पड़रिया के पूर्व सरपंच व वर्तमान जनपद सदस्य आशीष तिवारी व उनके साथी भोला नामक युवक पर लगाया गया है। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध भारतीय न्याय दंड संहिता की धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए मामले की जांच कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक संजय आदिवासी व नरेश आदिवासी क्रमश: हाईवा क्रमांक एम.पी.54जीए-0459 व एम.पी.19एचए-1039 के चालक हैं। दोनों चालक बीतीरात साढ़े 10 बजे के लगभग अपने-अपने हाईवा लेकर मुरूम लोड करने ग्राम पड़रिया स्थित खदान जा रहे थे। इसी दौरान पूर्व सरपंच व वर्तमान जनपद सदस्य आशीष तिवारी व उनके साथी भोला नामक युवक स्कूटी में सवार होकर आए और चालकों के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। विरोध करने पर दोनों हाईवा में जमकर तोड़फोड़ की और डीजल डलवाने के लिए जेब में रखे 7-7 हजार रूपए भी छीन लिए। घटना के दौरान मौके पर रवीन्द्र व अनुज बेलिया नामक युवक भी मौजूद थे। जिन्होंने घटना को देखा है। पुलिस ने संजय आदिवासी की शिकायत पर आरोपियों के विरूद्ध भारतीय न्याय दंड संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच कर रही है।

Recent Post

🌟बड़ी खबर🌟 एक बार फिर सामने आया विनय और बिहारी गैंग की सक्रियता, देर रात बिहारी के खास गुर्गों और अन्य में हुआ संघर्ष, बिहारी के करीबी की मौत, दूसरे पक्ष का एक युवक मौत से कर रहा संघर्ष, पढ़े क्या है पूरा मामला