महावीर जयंती के जन्म कल्याणक के उपलक्ष में दिगंबर जैन समाज ने निकाली विशाल वाहन रैली

महावीर जयंती के जन्म कल्याणक के उपलक्ष में दिगंबर जैन समाज ने निकाली विशाल वाहन रैली

Oplus_131072

कटनी। महावीर जयंती एवम भगवान महावीर जैन के जन्म कल्याणक के उपलक्ष में दिगंबर जैन समाज द्वारा विशाल वाहन रैली आज निकाली गई।

वाहन रैली शहर के विभिन्न हिस्सों का भ्रमण करते हुए नगर निगम के वरिष्ठ पार्षद मिथलेश जैन, पार्षद एवं पूर्व महापौर राजकुमारी जैन के निवास पर पहुंची। जहां पर पार्षद द्वय मिथलेश जैन, राजकुमारी जैन के साथ साथ पंकज गौतम,अनुज तिवारी, मनोज गर्ग, लकी ग्रोवर, रजत यादव सचिन कोरी, गुड्डा यादव व अजय दहिया इत्यादि द्वारा वाहन रैली का जोरदार स्वागत किया गया।

Recent Post

🌟सेवा का सम्मान🌟 जिले के प्रभारी मंत्री ने कटनी ब्लड डोनर एंड वेलफेयर सोसाइटी को किया सम्मानित, समाज सेवा एवं पशु सुरक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने पर कटनी बुक फेयर एंड लिट फेस्ट के समापन पर हुआ सम्मान