जल को सहेजने नलों की क्षतिग्रस्त टोंटियां, लीकेज पाइपलाइन एवं वाल्व को दुरूस्त करने का कार्य जारी

जल को सहेजने नलों की क्षतिग्रस्त टोंटियां, लीकेज पाइपलाइन एवं वाल्व को दुरूस्त करने का कार्य जारी

Oplus_131072

कटनी। जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं निगमायुक्त नीलेश दुबे के मार्गदर्शन में जल के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु 30 जून 2025 तक आयोजित हो रहे जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत नगर के विभिन्न वार्डो के सार्वजनिक नलों की क्षतिग्रस्त टोटियां सहित लीकेज पाइपलाइन एवं वाल्व के सुधार का कार्य कराया जाकर जल संरक्षण के प्रयास किए जा रहे है। अभियान के तहत जल प्रदाय विभाग के कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा एवं उपयंत्री मृदुल श्रीवास्तव के नेतृत्व में मंगलवार को जल प्रदाय विभाग द्वारा नगर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया जाकर 4 स्थलों में हो रहे पानी के लीकेज का सुधार कार्य करते हुए जल संरक्षण के प्रयास किए गए।

इन स्थलों में कराया गया सुधार कार्य

जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत नगर निगम की जलप्रदाय की टीम द्वारा दुर्गा चौक के पास पाइपलाइन रिपेयरिंग सहित नई बस्ती स्थित मंगतराम हॉस्पिटल के सामने राम मेडिकल स्टोर के पास लीकेज रिपेयरिंग का कार्य कराया गया। वहीं माधवनगर ओवरहेड टैंक क्रमांक 4 के वाल्व रिपेयरिंग सहित रंगनाथ ओवरहेड टैंक के 3 इंच वाल्व रिपेयरिंग का कार्य किया जाकर जल संरक्षण एवं संवर्धन के प्रयास किए गया।

Recent Post

🌟बड़ी खबर🌟 एक बार फिर सामने आया विनय और बिहारी गैंग की सक्रियता, देर रात बिहारी के खास गुर्गों और अन्य में हुआ संघर्ष, बिहारी के करीबी की मौत, दूसरे पक्ष का एक युवक मौत से कर रहा संघर्ष, पढ़े क्या है पूरा मामला