विश्व उपभोक्ता दिवस पर उपभोक्ता उत्थान संगठन ने किया कार्यक्रम का आयोजन

विश्व उपभोक्ता दिवस पर उपभोक्ता उत्थान संगठन ने किया कार्यक्रम का आयोजन

Oplus_131072

कटनी। अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन द्वारा राज्य शासन के सहयोग से विश्व उपभोक्ता दिवस के उपलक्ष मे 21 मार्च को शासकीय तिलक महाविद्यालय आडिटोरियम हाल कटनी मे भव्यता से न्यायाधीश श्री यू.के.सोनकर के मुख्य आतिथ्य एवं संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिशंकर शुक्ल की अध्यक्षता मे मनाया गया। इस अवसर पर सहायक आपूर्ति अधिकारी प्रमोद मिश्रा ऍम पी  यादव रेलवे कमर्शियल के क़े  दुबे, नापतोल अधिकारी जिला उपभोक्ततन संगठन की जिला अध्यक्ष के एल पांडे, महिला अध्यक्ष श्रीमती प्रीति सेन, नगर अध्यक्ष उमा बेहरे, संगठन के सैकडो पदाधिकारी, कालेज स्टाफ, क्षात्र क्षात्राये मौजूद रहे। सभी विभाग के स्टाल लगाए गए। गैस एजेंसी विधिक प्राधिकरण की बच्चों को जानकारी दी गई। उपभोग उत्थान संगठन से आराधना तिवारी, आशा सुहाने, नीरा कुच्या, वीणा नामदेव, सुमन सैनी, अर्चना दुबे, श्वेता अग्रवाल, निशा निषाद, ममता गर्ग, मीनाक्षी बालवीर, डॉक्टर एस यच खान, डॉक्टर नायक राजेश बेहरे, अनिल चौबे, उपभोक्ता उत्थान संगठन के सैकड़ो पदाधिकारी बच्चे और कॉलेज का पूरा स्टाफ सभी की उपस्थिति महत्वपूर्ण रही।

Recent Post

🌟सेवा का सम्मान🌟 जिले के प्रभारी मंत्री ने कटनी ब्लड डोनर एंड वेलफेयर सोसाइटी को किया सम्मानित, समाज सेवा एवं पशु सुरक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने पर कटनी बुक फेयर एंड लिट फेस्ट के समापन पर हुआ सम्मान