सहायक सचिव की शिकायत करना युवक और उसके परिजनों को पड़ा भारी, लाठी डंडे और चाकू से किया हमला, घायल पहुंचे जिला अस्पताल, रीठी के कनकी ग्राम पंचायत का मामला

कटनी। जिले के रीठी क्षेत्र अंतर्गत कनकी ग्राम पंचायत गुड़हर में सहायक सचिव शेख ईनुश द्वारा मनरेगा में फर्जी हाजिरी भर पंचायत में भ्रष्टाचार किया जा रहा है। जिसकी शिकायत गांव के ही शेख बिलाल मंसूरी द्वारा बीते दिनों कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई में की गई थी। इस शिकायत के बाद अधिकारियों का दल आज जांच करने गाँव पहुँचा था। जिसकी भनक सहायक सचिव और उसके अन्य साथियों को लगी। जिस पर आज उनके द्वारा शेख बिलाल मंसूरी, आशिया फरहीन, सलमा बी और किशोर के साथ मारपीट करते हुए लाठी डंडे बरसाए और मोबाइल भी तोड़ दिया। शेख विलाल मंसूरी ने कहा की सहायक सचिव शेख दाऊद, शेख उस्मान, शेख सानू द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया। सभी घयलो को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां इलाज जारी है। इस घटना की शिकायत रीठी थाने में दर्ज कराई गई है।