कलेक्टर श्री यादव ने महाशिवरात्रि पर रूपनाथ धाम पहुंचकर की पूजा-अर्चना, भोलेनाथ से जिलेवासियों की सुख-समृद्धि का मांगा आशीष

कटनी। कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने महाशिवरात्रि महापर्व पर बहोरीबंद तहसील स्थित रूपनाथ धाम पहुंचकर भगवान शंकर की पूजा-अर्चना कर जिलेवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। कलेक्टर श्री यादव ने विधि-विधान से यहां भगवान शंकर का जल और दुग्ध अभिषेक किया। इस दौरान एसडीएम बहोरीबंद राकेश कुमार चौरसिया भी मौजूद रहे।
कलेक्टर श्री यादव ने भगवान शंकर से जिलेवासियों के कल्याण, सभी को सुख-शांति और समृद्धि प्रदान कर सभी के जीवन से अंधकार को मिटा कर सद्गुणों से प्रकाशवान बनाने के आशीर्वाद की कामना भी की।