कलेक्टर श्री यादव मंगलवार 18 फरवरी को तहसील कार्यालय बरही में करेंगे जनसुनवाई

कलेक्टर श्री यादव मंगलवार 18 फरवरी को तहसील कार्यालय बरही में करेंगे जनसुनवाई

Oplus_131072

कटनी। कलेक्टर दिलीप कुमार यादव मंगलवार 18 फरवरी को प्रातः 11 बजे आयोजित होने वाली नियमित जनसुनवाई के दौरान अनुविभाग विजयराघवगढ़ के तहसील कार्यालय बरही में स्वयं मौजूद रहकर नागरिकों की समस्याओं और शिकायतों का आवेदन प्राप्त कर आवश्यक कार्रवाई हेतु अधिकारियों को निर्देशित करेंगे।

कलेक्टर श्री यादव ने उप तहसील कार्यालय बरही में मंगलवार 18 फरवरी को आयोजित होने वाली जनसुनवाई कार्यक्रम में जिले के सभी विभागों के जिला अधिकारियों को उपस्थित रहने हेतु निर्देशित किया गया है। इसके पूर्व कलेक्टर श्री यादव मंगलवार 11 फरवरी को बहोरीबंद के उप तहसील कार्यालय बाकल पहुंचकर जनसुनवाई कार्यक्रम में शामिल होकर 122 नागरिकों की समस्याओं से अवगत हुए थे और इनके निराकरण हेतु अधिकारियों को आवश्यक  दिशा-निर्देश दिए थे।

जन समस्याओं और शिकायतों के निराकरण की संवेदनशील पहल करते हुए कलेक्टर श्री यादव ने लोगों के पास खुद जाकर उनकी शिकायतों और समस्याओं को जानने- सुनने और निराकरण करने का निर्णय लेकर सुशासन के नजरिए से जवाबदेह और जनोन्मुखी प्रशासन  की नजीर पेश की है।

कार्यालय कलेक्ट्रेट में अपर कलेक्टर करेंगी जनसुनवाई

कलेक्ट्रेट कार्यालय में मंगलवार 18 फरवरी को प्रातः 11 बजे आयोजित होने वाली जिला स्तरीय जनसुनवाई में अपर कलेक्टर साधना परस्ते सहित कलेकट्रेट कार्यालय के अन्य जिला अधिकारी उपस्थित रहकर जनसुनवाई करेंगे और नागरिकों की समस्याओं का निराकरण करेंगे।

Recent Post

माधवनगर के बड़े बुकी तक पहुंच रही पुलिस की जांच, 20 हजार मासिक वेतन पर युवकों को रखा, लगवाते थे करोड़ों का IPL सट्टा, 8 में से 6आरोपी कटनी के, लाखों रुपये का हिसाब, बैंक खातों, मोबाइल, लैपटॉप बरामद

कटनी बना ठगों का गढ़, सोने की मोहरों का जाल बिछाकर की जा रही ठगी, अब मुरैना के व्यापारी को ट्रांसपोर्टर नगर बाइपास के समीप जंगल में बनाया शिकार, एक माह में एक बाद एक तीन वारदातों से खलबली, पुलिस खाली हाथ

कृषि में वैज्ञानिक तरीके अपनाकर बढ़ायें लाभ, कलेक्टर श्री यादव ने किसानों से नरवाई न जलाने की अपील, पिपरौंध के कृषि विज्ञान केन्द्र मे आयोजित जिला स्तरीय कृषि मेला में किसानों को किया संबोधित