लोक सुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम में कलेक्टर श्री यादव पहुंचे बचैया, सुन रहे ग्रामीणों की समस्यायें

लोक सुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम में कलेक्टर श्री यादव पहुंचे बचैया, सुन रहे ग्रामीणों की समस्यायें

Oplus_131072

कटनी। विकासखंड बहोरीबंद के ग्राम बचैया में गुरुवार को यहां आयोजित लोक सुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंच कर जिले के संवेदनशील कलेक्टर दिलीप कुमार यादव को खुल कर अपनी समस्याएं और शिकायतों को अवगत कराया।

कलेक्टर ने भी आस-पास के दूरदराज क्षेत्रों से आए सभी ग्रामीणों से जीवंत- संवाद कर धैर्य और इत्मिनान से समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री शिशिर गेमावत और एस डी एम बहोरीबंद श्री राकेश कुमार चौरसिया भी मौजूद रहे।

कलेक्टर श्री यादव एक -एक कर ग्रामीणों की समस्यायें सुन रहे हैं और ग्रामीणों को समस्याओं के नियमानुसार निराकरण के प्रति आश्वस्त कर रहे हैं। लोक सुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम अभी ज़ारी है। कलेक्टर श्री यादव अब तक 19 ग्रामीणों की समस्याएं सुन चुके हैं।

लोक सुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम में बड़े ही दिलचस्प तौर पर व्यक्तिगत समस्याओं की ओर लोगों ने कम, तो जागरूक ग्रामीणों ने सड़क, भवन, पानी, बिजली ट्रांसफार्मर जैसी जरूरतों की मांग संबंधी आवेदन पत्र कलेक्टर श्री यादव को सौंपे। इसके अलावा राजस्व आवेदन पत्रों में सीमांकन, अभिलेख दुरूस्ती, बीपीएल सूची में नाम जुड़वाने, ई-केवाईसी आदि से संबंधित समस्याएं कलेक्टर को प्रमुखता से बताईं गईं। कलेक्टर ने भी इनके निराकरण के लिए सक्षम अफसरों को ताकीद किया।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post