नगर के मुख्य एवं अन्य मार्गो सहित सार्वजनिक स्थलों का दो शिफ्ट में सफाई कार्य अनवरत जारी, जलभराव की समस्या से निजात दिलाने नाले – नालियों की कराई गई सफाई

नगर के मुख्य एवं अन्य मार्गो सहित सार्वजनिक स्थलों का दो शिफ्ट में सफाई कार्य अनवरत जारी, जलभराव की समस्या से निजात दिलाने नाले – नालियों की कराई गई सफाई

Oplus_131072

कटनी। नगर के सार्वजनिक मार्गो की सफाई व्यवस्था को सुचारू रखते हुए नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण सफाई व्यवस्था मुहैया कराने के उद्धेश्य से निगम प्रशासन द्वारा रोजाना दो शिफ्ट में नगर के मुख्य एवं मार्गो, बाजार क्षेत्रों, सार्वजनिक स्थलों सहित वार्ड की अन्य गलियों की सफाई का कार्य निरंतर जारी है। इसके अतिरिक्त आगामी वर्षा काल के दौरान नगर में जलभराव की समस्या उत्पन्न न हो इस हेतु अभी से नगर के बड़े नालों सहित वार्ड की छोटी नालियों की अभियान चलाकर सफाई की जाकर कचरे के उठाव का कार्य किया जा रहा है।

दो शिफ्ट में सार्वजनिक मार्गो की सफाई

सुचारू सफाई व्यवस्था के मद्देनजर विगत रात्रिकालीन सफाई के दौरान स्वीपिंग मशीन चलाई जाकर रेल्वे स्टेशन मुख्य मार्ग सहित व्हीआईपी मार्ग एवं गणेश चैक की सफाई का कार्य किया गया। इसके अतिरिक्त स्वच्छता मित्रों के माध्यम से बस स्टेंड परिसर के विभिन्न स्थलों, पन्ना मोड़ मुख्य मार्ग, मिशन चैक, सुभाष चैक, गोल बाजार, सब्जी मंडी एवं झंडा बाजार में सफाई का कार्य किया जाकर कचरे का उठाव कार्य किया गया। इसके अतिरिक्त प्रातःकालीन दैनिक सफाई व्यवस्था के दौरान वार्ड के मुख्य एवं अन्य मार्गो सहित मुख्य मार्गो के डिवाइडर, गल्ला मंडी रोड, नदीपार मुक्तिधाम परिसर, पीर बाबा उर्स परिसर, गायत्री नगर, वार्ड क्रमांक 16 खेर माता मंदिर के सामने वार्ड क्रमांक 42 स्थित शनिदेव मंदिर के सामने, रैन बसेरा आश्रय स्थल, शिविर लाईन स्थित दिव्यांग शिविर स्थल एवं वार्ड क्रमांक 29 स्थित काली माता मंदिर के सामने सहित नगर के अन्य स्थलों में सफाई कार्य किया जाकर नगर को साफ एवं स्वच्छ रखने के प्रयास किये गए। आयुक्त नीलेश दुबे द्वारा निर्देश के परिपालन में प्रातःकालीन कराई जा रही सफाई व्यवस्था का निरीक्षण राजस्व अधिकारी श्री जागेश्वर पाठक किया जाकर व्यवस्था को सुचारू बनाने हेतु आवश्यक सुझाव स्वास्थ्य अमले को दिए।

सुगम पानी निकासी हेतु नाले नालियों की सफाई

वर्षा ऋतु के दौरान जलभराव की समस्या से निजात हेतु नाले-नालियों की सफाई व्यवस्था के तहत मिशन चौक सागर पुलिया के नीचे एवं बस स्टेंड सूर्या होटल के आगे स्थित नालियों, समदड़िया कॉलोनी गल्ला मंडी खेर माता मंदिर के पीछे, वार्ड क्रमांक 5 स्थित हरिजन बस्ती सहित विभिन्न बडे एवं छोटे नाले नालियों, कावस जी वार्ड स्थित भट्टा मोहल्ला टिकरा बस्ती एवं शमशान भूमि के पीछे, गोल बाजार फल मंडी, वार्ड क्रमांक 29 स्थित शंभू गली के पीछे, एंबुलेंस रोड, नई बस्ती सहित नगर के अन्य स्थलों के नाले एवं नालियों की सफाई का कार्य जेसीबी मशीन एवं स्वच्छता दूतों के माध्यम से कराया जाकर सुगम जल निकासी के प्रयास किये गए। इस दौरान स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी द्वारा वार्ड क्रमांक 44 स्थित यादव मोहल्ला, कुम्हार मोहल्ला, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के संभावित जलभराव क्षेत्र का निरीक्षण कर जल निकासी के उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए गए।

फागिंग मशीन से किया गया धुआं

मच्छर जनित बीमारियों के प्रसार पर अंकुश लगानें हेतु निगम प्रशासन द्वारा फागिंग मशीन के माध्यम से की जा रही धुआं की कार्यवाही के अंतर्गत विगत रात्रि महात्मा गांधी वार्ड एवं वीर सावरकर वार्ड की विभिन्न गलियों में धुएं का छिड़काव कार्य भी किया गया।

Recent Post