बसों की हुई जांच, चालकों के खंगाले गए दस्तावेज, बस स्टैंड चौकी पुलिस ने चलाया अभियान, आवागमन अवरुद्ध करने वाले बस चालक पर ठोका जुर्माना

बसों की हुई जांच, चालकों के खंगाले गए दस्तावेज, बस स्टैंड चौकी पुलिस ने चलाया अभियान, आवागमन अवरुद्ध करने वाले बस चालक पर ठोका जुर्माना

Oplus_131072

कटनी। बस चालकों की मनमानी पर अंकुश लगाने के लिए आज बस स्टैंड चौकी पुलिस ने विशेष अभियान चलाते हुए न केवल बसों की जांच की बल्कि उनके चालक एवं परिचालकों के भी दस्तावेज चेक किए।

बस स्टैंड चौकी प्रभारी योगेश मिश्रा ने जानकारी देते हुए कहा कि बस चालको द्वारा नियम विरुद्ध तरीके से बस संचालन की शिकायतों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा एवं कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा के मार्गदर्शन में आज विशेष अभियान चलाकर बस स्टैंड में बसों की जांच की गई। जांच के दौरान बसों के परमिट, फिटनेस सहित अन्य दस्तावेजों को चेक किया गया, इसके साथ ही चालक और परिचालक के दस्तावेज भी जांचे गए। चेकिंग के दौरान अवस्थित रूप से बस खड़ी कर यातायात अवरुद्ध करने वाले एक बस चालक के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उसे आर्थिक दंड वसूल किया गया। चालक और परिचालक को यह भी समझाइस दी गई है कि वे यात्रा के दौरान किसी भी तरह के नशे का सेवन न करें, यात्रियों से अभद्रता पूर्वक व्यवहार न करें। किसी भी तरह की शिकायत मिलने पर उनके खिलाफ कार्यवाही अवश्य की जाएगी।

Recent Post

🌟बाबूजी का ख्वाब🌟 चकनाचूर हुआ बाबू जी का स्लम एरिया का ख्वाब, नगर निगम एवं राजस्व अधिकारियों की मिली भगत से हुआ पूरा खेल, पढ़े कैसे बनी गरीबों की जमीन विगढ़ विधायक के निज सचिव की प्रॉपर्टी