बिना परमिट सड़क पर दौड़ रही थी बस, ओवर हाइट वाहनों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही, यातायात पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान

बिना परमिट सड़क पर दौड़ रही थी बस, ओवर हाइट वाहनों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही, यातायात पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान

Oplus_131072

कटनी। शहर में भारी भरकम सामान लादकर घूमते हुए ओवर हाइट वाहनों को आपने देखा होगा। ऐसे वाहन शहर की यातायात व्यवस्था को काफी हद तक प्रभावित करते हैं। ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए गत दिवस यातायात थाना प्रभारी राहुल पांडे के नेतृत्व में यातायात पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान चलाया।

कार्रवाई के संबंध में जानकारी देते हुए यातायात थाना प्रभारी राहुल पांडे ने बताया की पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन में शहर में चल रहे ओवर हाइट माल वाहक वाहनों के विरुद्ध गत 24 मार्च 25 को यातायात पुलिस द्वारा चांडक चौक में विशेष अभियान संचालित कर ओवर हाइट वाहनों की सघन चैकिंग की गई। वाहन चैकिंग में यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 55 वाहन चालको के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही कर चालानी कार्यवाही की गई। साथ ही चैकिंग के दौरान बस क्रमांक MP-30-P-1010 का बस चालक बिना परमिट वाहन चलाते पाया गया। परमिट शर्तों का उल्लंघन करने पर बस चालक के विरुद्ध मौके पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 10 हजार रुपए का चालान काटा गया। यातायात पुलिस द्वारा कुल 56 वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए 38 हजार 200 रुपए राजस्व वसूल किया गया।

Recent Post

🌟सेवा का सम्मान🌟 जिले के प्रभारी मंत्री ने कटनी ब्लड डोनर एंड वेलफेयर सोसाइटी को किया सम्मानित, समाज सेवा एवं पशु सुरक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने पर कटनी बुक फेयर एंड लिट फेस्ट के समापन पर हुआ सम्मान