बस स्टैंड चौकी पुलिस ने बनारस से नाबालिक बालिका को किया दस्तयाब, बालिका को सुरक्षित पाकर परिजनों के चेहरे पर लौटी मुस्कान

कटनी। कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली बस स्टैंड चौकी पुलिस ने आपरेशन मुस्कान के तहत लगभग एक वर्ष से गुम नाबालिक बालिका को बनारस (उ.प्र.) से दस्तयाब कर सुरक्षित परिजनों के सुपुर्द किया। बालिका के सुरक्षित घर वापस लौटने पर परिजनों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई।
कार्यवाही के संबंध में जानकारी देते हुए बस स्टैंड चौकी प्रभारी योगेश मिश्रा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत रंजन द्वारा गुम बालक बालिका की दस्तयाबी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान आपरेशन मुस्कान के तहत गुम बालक बालिका की अधिक से अधिक दस्तयाबी हेतु निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में अतिरिक्ति पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक कटनी ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली अजय बहादुर सिंह के नेतृत्व में चौकी प्रभारी बस स्टेण्ड उ.नि. योगेश मिश्रा द्वारा एक टीम को बनारस (उ.प्र.) रवाना कर थाना कोतवाली क्षेत्र से लापता एक नाबालिक बालिका को दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।
कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली अजय बहादुर सिंह, चौकी प्रभारी बस स्टेण्ड उ.नि. योगेश मिश्रा, स.उ.नि. दीपेन्द्र शर्मा, प्र.आर. नीरज पाण्डेय, आर. मनु त्रिपाठी, साईबर सैल से प्र.आर. प्रशांत विश्वकर्मा, अजय, सतेन्द्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही।