100 वर्षों से स्थापित बॉम्बे टेलर ने बनाई अपनी अलग पहचान, मिलते जुलते नाम से खुल गए कई प्रतिष्ठान, नवरात्र एवं वैवाहिक सीजन में हो सकता है छलावा

100 वर्षों से स्थापित बॉम्बे टेलर ने बनाई अपनी अलग पहचान, मिलते जुलते नाम से खुल गए कई प्रतिष्ठान, नवरात्र एवं वैवाहिक सीजन में हो सकता है छलावा

Oplus_131072

कटनी। बीते 100 वर्षों से कटनी नगर में स्थापित बॉम्बे टेलर ने ग्राहकों के बीच अपनी अलग पहचान बनाई है। लगातार तीन पीढ़ियों से बेहतर काम के जरिए बॉम्बे टेलर न केवल कटनी बल्कि आसपास के जिलों में भी मशहूर हो चुका है। प्रतिष्ठान की बढ़ती साख और ग्राहकों के बीच पसंद के कारण मिलते जुलते नाम से ही कटनी में कई और प्रतिष्ठान खुल गए। मिलते जुलते नाम तो प्रतिष्ठान संचालकों ने रख लिए मगर वह सेवा ग्राहकों को नहीं दे पाए जो सेवा बीते 100 सालों से बॉम्बे टेलर ग्राहकों को देते आ रहे थे। शहर के सबसे उम्दा सूट स्पेशलिस्ट बॉम्बे टेलर के नाम की नकल तो कई लोगों ने की मगर नकल में शायद अकल नहीं लगा पाए। यही वजह है की नाम के झांसे में आकर दूर-दूर से पहुंचने वाले कई ग्राहक उस सेवा से वंचित रह गए जो की प्रतिष्ठित संस्थान द्वारा प्रदान किए जाते हैं।

दादा ने रखी नींव

नगर के सबसे प्रतिष्ठित सूट स्पेशलिस्ट बॉम्बे टेलर के वर्तमान संचालक सुरेश खटवानी ने बातचीत करते हुए कहा कि कटनी शहर में बॉम्बे टेलर प्रतिष्ठान की नींव उनके दादा श्री धन्नामल खटवानी ने रखी। प्रतिष्ठा की शुरुआत लगभग 100 वर्ष पूर्व की गई। कई दशकों से यह दुकान सिल्वर टॉकीज खोवा मंडी रोड में स्थापित है। दादा के बाद दुकान की बागडोर उनके पिता सनमुखदास खटवानी ने संभाली। दादा और पिता से मिली सीख को अब तीसरी पीढ़ी के रूप में सुरेश खटवानी आगे बढ़ा रहे हैं। हालांकि चौथी पीढ़ी ने भी अब कुछ हद तक हाथ बंटाना शुरू कर दिया है। श्री खटवानी ने कहा कि दादा एवं उनके बाद पिताजी ने जो ग्राहकों के मन में बॉम्बे टेलर की छवि अपने काम के दम पर बनाई, उस छवि को आज शहर के ही कुछ अन्य प्रतिष्ठान संचालक धूमिल करने में जुटे हुए हैं।

पहले जांचे उसके बाद ले सेवाएं

हिंदू नव वर्ष एवं चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए श्री खटवानी ने सभी जिले वासियों से आग्रह किया कि वे सेवाएं लेने से पहले एक बार इस बात की जांच अवश्य कर लें कि वे जिस बॉम्बे टेलर की सेवाएं लेने आए हैं क्या वे वही पहुंचे हैं या फिर किसी भ्रम में आकर गलत जगह पहुंच गए।

Recent Post