शराब की खेप लेकर तालाब किनारे खड़ी महिला को बिलहरी पुलिस ने दबोचा, खुद शराब बनाकर बेचने निकली थी महिला

Oplus_131072

शराब की खेप लेकर तालाब किनारे खड़ी महिला को बिलहरी पुलिस ने दबोचा, खुद शराब बनाकर बेचने निकली थी महिला

Oplus_131072

कटनी। पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक कटनी ख्याति मिश्रा व थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक राजेंद्र मिश्रा के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी बिलहरी सुयश पाण्डेय ने अपनी टीम के साथ अवैध शराब विक्रय के खिलाफ कार्यवाही को अंजाम दिया।

पुलिस के मुताबिक मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला ग्राम करहिया कला में तालाब के पास अवैध कच्ची महुआ की शराब बेचने की फिराक में खड़ी है। मुखबिर कि सूचना पर चौकी प्रभारी द्वारा तत्काल थाना कुठला से उप निरीक्षक मेघा मिश्रा को मुखबिर सुचना से अवगत कराकर चौकी बिलहरी में आमद कराकर अपनी टीम के साथ रवाना किया गया। 40 वर्षीय महिला आरोपी k कब्जे से 60 लीटर कच्ची हाथ भट्टी महुवा शराब कुल कीमत 24,000/- रूपयें की जब्त की गई। पूछतांछ में महिला आरोपी ने बताया कि उपरोक्त शराब वह स्वयं तैयार कर बेचने हेतु खड़ी थी। आरोपिया के विरूद्ध 34 (2) आबकारी एक्ट ताहि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक राजेंद्र मिश्रा थाना प्रभारी कुठला, चौकी प्रभारी बिलहरी (कुठला) सुयश पाण्डेय, उप निरीक्षक मेघा मिश्रा, प्रधान आरक्षक धर्मेन्द्र यादव, प्रधान आरक्षक रमाकांत तिवारी, आर सौरभ जैन, आरक्षक संदीप भलावी, आरक्षक विकास कुमार, आरक्षक संदीप भलावी, सैनिक धनेन्द्र त्रिपाठी की सराहनीय भूमिका रही।

Recent Post

🌟बड़ी खबर🌟 एक बार फिर सामने आया विनय और बिहारी गैंग की सक्रियता, देर रात बिहारी के खास गुर्गों और अन्य में हुआ संघर्ष, बिहारी के करीबी की मौत, दूसरे पक्ष का एक युवक मौत से कर रहा संघर्ष, पढ़े क्या है पूरा मामला