जिला दवा विक्रेता संघ में अध्यक्ष पद के दावेदार दिलीप कुमार आसरानी के समर्थन में निकली बाईक रैली, जिला अस्पताल रोड में दवा व्यापारियों से किया तूफानी संपर्क

जिला दवा विक्रेता संघ में अध्यक्ष पद के दावेदार दिलीप कुमार आसरानी के समर्थन में निकली बाईक रैली, जिला अस्पताल रोड में दवा व्यापारियों से किया तूफानी संपर्क

Oplus_131072

कटनी। कटनी जिला दवा विक्रेता संघ के चुनाव के कल 22जून को होनू जा रहे है। अध्यक्ष पद के दावेदार दिलीप कुमार आसरानी के समर्थन में आज जिला अस्पताल रोड में सैकडो व्यापारियों ने बाईक रैली निकाल कर दवा विक्रेताओं से संपर्क किया तथा अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। व्यापारियों ने वक्त है, बदलाव का, जोरदार नारेबाजी के साथ संपर्क किया। दिलीप आसरानी को जिले भर के व्यापारियों का समर्थन मिल रहा है।

गौरतलब है कि कल 22जून दिन रविवार को झूलेलाल मंगलम भवन नई बस्ती सरस्वती स्कूल। के समीप में संपन्न होने जा रहे है। प्रात:9बजे से सायं 4बजे तक चुनाव में जिले भर के 550मतदाता मतदान करेगें। तत्पश्चात उसी दिन मतगणना होगी एवं परिणाम घोषित किये जायेगे। चुनाव में महत्वपूर्ण अध्यक्ष पद के लिये दिलीप कुमार आसरानी चंदूलाल जादवानी के बीच मुकाबला है।

आपको बता दे दिलीप कुमार आसरानी विगत 13वर्षो से वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर रहे पूर्व में भी जनसंपर्क अधिकारी रहे है।उन्होंने कटनी में कारोबार सन  1994 से शुरू किया और सरल सहज व्यवहारिकता के कारण सफलता से मुकाम हासिल किया। उन्होंने माधवनगर बाबा माधवशाह चिकित्सालय में बतौर एडमिन के रूप में अपनी निशुल्क निस्वार्थ सेवाएं दी है।उन्होंने 5सालों में करीब 100से अधिक निशुल्क शिविर लगाकर पीडितों को लाभान्वित किया समाजसेवी शेरू आसरानी के अनुज तथा अजीत आसरानी, देवानंद आसरानी उनके भतीजे है। पारिवारिक पृष्ठभूमि में मजबूत और सामाजिक सरोकार होने से दिलीप आसरानी का नाम अध्यक्ष पद के लिये प्रबल माना जा रहा है। उनके परिवार ने सिंधु भवन माधवनगर की स्थापना में अहम भूमिका निभाई। दवा व्यापारियों के लिये हर समय सहजता के साथ उपलब्ध श्री आसरानी युवा दवा व्यापारियों के लिये भी हर समय सरलता से सुलभ है। चुनाव में मतदान करने का अधिकार प्रोपराईटर, सक्षम व्यक्ति, पार्टनर, डायरेक्टर, फार्मासिस्ट के द्बारा आधारकार्ड के साथ मान्य होगा।

किसी भी विवाद की स्थिति में तीनों चुनाव अधिकारी के बीच बहुमत से निर्णय पारित होगे।चुनाव मतदाता सूची जो कि जिला दवा विक्रेता संघ द्बारा प्रदान की गई है उस आधार पर चुनाव, मतदान संपन्न किये जायेगे।

चुनाव में महत्वपूर्ण अध्यक्ष पद के लिये दिलीप कुमार आसरानी चंदूलाल जादवानी किस्मत आजमां रहे है। वरिष्ठ (थोक)उपाध्यक्ष के लिये गुलाब आहूजा, शंकर लाल साधवानी, उपाध्यक्ष फुटकर के लिये राजू केसवानी, सतीश कुमार बरसैंया, सचिव पद के लिये मोहन कुमार कलवानी, राम आहूजा, कोषाध्यक्ष के लिये विजय पृथ्यानी, बलराम कुमार मिहानी, संगठन सचिव के लिये मोनी जैसवानी, सुनील जाधवानी, जनसंपर्क अधिकारी विनय कोडवानी, सुनील आनंद, अंकेक्षक आडिटर के लिये मनोज रंगलानी, करमचंद बहरानी, कार्यकारिणी सदस्य के लिये हितेश कुमार बालानी, अजय गिडवानी, गौरव सितपाल, अमित जैन, आदित्य तिवारी, अशोक जैसवानी, हेमंत छावडा, सचिन तिवारी चुनाव मैदान में है।

चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शी संपन्न कराने के लिये मुख्य चुनाव प्रभारी पंकज शर्मा, दीपक सिरवानी, हरीश नागवानी को जिम्मेदारी सौंपी गयी है।

Recent Post

मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 1.0 अंतर्गत निर्मित आवासों का गृह प्रवेश व 2.0 अन्तर्गत नवीन आवासों के स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम शुक्रवार को, स्थानीय कार्यक्रम मेयर इन काउंसिल सभागार में होगा आयोजित