शारदा मंदिर के पीछे ग्राम तेवरी मे जमी थी जुआरियों की महफिल, पुलिस ने मारी रेड, तीन बाइक, दो मोबाइल, नगद रुपए के साथ पकड़े जुआरी

शारदा मंदिर के पीछे ग्राम तेवरी मे जमी थी जुआरियों की महफिल, पुलिस ने मारी रेड, तीन बाइक, दो मोबाइल, नगद रुपए के साथ पकड़े जुआरी

 

कटनी। स्लीमनाबाद पुलिस ने शारदा मंदिर के पीछे ग्राम तेवरी मे एक जुआ फड़ पर छापामार कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को रंगे हाथों जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया।

Oplus_131072

पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया, एसडीओपी प्रभात कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक अखलेश दाहिया ने आज 18 फरवरी 25 को विश्वसनीय मुखबिर की सूचना के आधार पर सुखचैन चक्रवर्ती के घर के बाहर शारदा मंदिर के पीछे ग्राम तेवरी मे घेराबंदी कर जुआ फड़ में छापा मार कार्यवाही की। इस दौरान पुलिस ने रामकिशोर पिता पहलादी बसोर उम्र 33 साल, नीरज पिता ज्वाला प्रसाद मिश्रा उम्र 51 साल एवं जिया लाल पिता गोला आदिवासी उम्र 45 साल निवासी बिचुआ थाना को घेराबंदी कर तास पत्‍तो से हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलते पकडा। जिनके पास से  2150 रूपये एवं 52 तास पत्‍ते , 2 मोबाईल एवं 3 मोटर सायकिल जप्‍त करते हुये आरोपियो के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्‍ट, 49 बी एन एस के तहत कार्यवाही की गई ।

Recent Post

कृषि में वैज्ञानिक तरीके अपनाकर बढ़ायें लाभ, कलेक्टर श्री यादव ने किसानों से नरवाई न जलाने की अपील, पिपरौंध के कृषि विज्ञान केन्द्र मे आयोजित जिला स्तरीय कृषि मेला में किसानों को किया संबोधित