अवैध शराब के खिलाफ बड़वारा पुलिस ने खोला मोर्चा, लगभग एक दर्जन अवैध शराब के ठिकानों में दबिश, 10 आरोपियों को रंगे हाथों अवैध शराब सहित पकड़ा

कटनी। जिले की बड़वारा पुलिस ने क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए विभिन्न टीमें बनाकर लगभग एक दर्जन अवैध शराब के ठिकानों पर दबिश दी। पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए 10 आरोपियों को रंगे हाथों अवैध शराब के साथ पकड़ा। कार्रवाई में 10 आरोपियों से 52.38 लीटर अवैध शराब जब्त की गई।
जानकारी देते हुए बड़वारा थाना प्रभारी किशोर कुमार द्विवेदी ने बताया कि उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया एवं उप पुलिस अधीक्षक उमराव सिंह के मार्गदर्शन में की गई। कार्यवाही का नेतृत्व थाना प्रभारी बड़वारा उ.नि. के. के. द्विवेदी के द्वारा किया गया।
इन ठिकानों पर कार्रवाई
बड़वारा पुलिस में छापामार कार्यवाही करते हुए विमल सिंह पिता रमेश सिंह ठाकुर उम्र 33 साल निवासी पौड़ी के पास 23 पाव देशी प्लेन शराब जप्त की। दिनेश कुमार रजक पिता स्व. विशाली राम रजक उम्र 35 साल निवासी सकरीगढ़ के पास से 20 पाव देशी प्लेन शराब, सुकरती बाई कोल पति स्व. नत्थूलाल कोल उम्र 50 साल निवासी भदौरा न0 2 के पास से 22 पाव देशी प्लेन शराब। संतराम पाल पिता पल्टूराम पाल उम्र 42 साल निवासी बसाड़ी के पास से 25 पाव देशी प्लेन शराब। मोहम्मद जलील पिता मोहम्मद हनीफ उम्र 38 साल निवासी चपहनी के पास से 25 पाव देशी प्लेन शराब। रख्खी पिता झब्बू केवट उम्र 20 साल निवासी बसाड़ी के पास से 21 पाव लाल मसाला शराब। अच्छेलाल पिता ज्ञानीराम उम्र 48 साल निवासी खरहटा के पास से 30 पाव देसी प्लेन शराब। प्रीतम सिंह गोड़ पिता रामलाल गोड़ उम्र 53 साल निवासी ठुठिया सलैया के पास से 35 पाव देसी प्लेन शराब एवं धनैया चौधरी पिता संतोखिया चौधरी उम्र 28 साल निवासी गुड़ाकला के पास से 50 पाव देसी प्लेन शराब। तथा सतेन्द्र कुमार पटेल पिता वृंदावन पटेल उम्र 62 साल निवासी गणेशपुर के पास से 40 पाव देसी प्लेन शराब जब्त की गई। आरोपियों के खिलाफ धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी बड़वारा उनि. के. के. द्विवेदी, उनि. प्रदीप जाटव, सउनि. महेश प्रताप सिंह, सउनि. रघुबीर सिंह, सउनि. सतेन्द्र सिंह, सउनि. विक्रम सिंह प्र.आर. के.के. शुक्ला, आर. आशीष तिवारी, आर. दीपक सिंह, आर. चालक शिव प्रकाश तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।