?बड़ी खबर?
उमरियापान में नर्मदा नदी नहर में डूबी चार बच्चियां, दो की मौत, एक सुरक्षित, चौथी की तलाश जारी, क्षेत्र में अफरातफरी

कटनी। उमरियापान के समीप नर्मदा नहर में नहाते समय परसवारा निवासी चार बच्चियाँ डूब गईं। बच्चियों के नहर में डूबने की खबर सामने आते ही एक बच्ची को सुरक्षित बाहर निकल गया जबकि दो मृत अवस्था में बाहर आई। बताया जाता है कि अभी तक चौथी बच्ची का पता नहीं लगाशक है। नहर में बच्ची की तलाश टीम के द्वारा की जा रही है। घटना में दो बच्चियां मृत में मिली गई है।
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए उमरिया पान थाना प्रभारी दिनेश तिवारी ने बताया कि रविवार की सुबह चार बच्चियां नहर में नहाने गई थी। सिद्धि पटेल पिता कौशल पटेल, उम्र,12 कक्षा आठवीं परसवारा, अंशिका पटेल पिता अजू पटेल उम्र 14 कक्षा नवमी परसवारा, सिद्धि की छोटी बहन मानवी पटेल पिता कौशल पटेल उम्र आठ वर्ष एवं एक अन्य बच्ची नहर में नहाने गई थी। घटना की जानकारी लगते ही रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। बचाव कार्य के दौरान एक बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला जा सका जबकि दो बच्चियो के शव प्राप्त हुए हैं। एक बच्ची का अभी तक कोई पता नही चल सका है, उसकी तलाश जारी है। दुःखद समाचार सुनते ही क्षेत्र के ग्रामवासियों मे शोक की लहर व्याप्त है। पुलिस और प्रशासनिक अमला तीसरी बच्ची की खोज में लगा हुआ है।