विजयराघवगढ़ जनपद की ग्राम कांटी में चला प्रशासन का बुलडोजर, कब्जा मुक्त कराई गई 2 करोड़ की बेशकीमती जमीन, सरपंच की शिकायत पर हुई कार्यवाही

कटनी। विजयराघवगढ़ जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कांटी में गत दिवस जिला प्रशासन का बुलडोजर जमकर गरजा। यहां पर सरपंच द्वारा लगातार की जा रही शिकायतों के फल स्वरुप जिला प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए लगभग 2 करोड रुपए बाजार मूल्य की जमीन को अतिक्रमणकारियों के चंगुल से मुक्त कराया।
आप को बता दें की विजयराघवगढ़ जनपद के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कांटी में मौजूद शासकीय भूमि पर क्षेत्र के ही कुछ लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा था। पंचायत में मौजूद शासकीय जमीन पर कब्जा हो जाने के बाद ग्राम सरपंच श्रीमती मीना गोस्वामी और स्थानीय ग्रामीणों द्वारा कलेक्टर और विजयराघवगढ़ एडीएम कार्यालय में लिखित शिकायत की गई थी। सरपंच एवं स्थानीय ग्रामीण जनों के द्वारा की जा रही शिकायतों को गंभीरता पूर्वक लेते हुए गत दिवस विजयराघवगढ़ एसडीएम महेश मंडलोई, नायब तहसीलदार श्री खरे, श्री वर्मा सहित राजस्व अमले और बड़वारा थाना प्रभारी किशोर कुमार द्विवेदी ने अपनी टीम के साथ ग्राम कांटी पहुंचकर वहां पर लगभग दो करोड रुपए कीमत की जमीन को कब्जा मुक्त कराया। प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही के कारण स्थानीय ग्रामीणों में हर्ष का माहौल व्याप्त है।