भगवान महावीर के जन्मोत्सव पर जैन समाज खितौला एवं सिहोरा द्वारा निकाली गई भव्य शोभायात्रा

भगवान महावीर के जन्मोत्सव पर जैन समाज खितौला एवं सिहोरा द्वारा निकाली गई भव्य शोभायात्रा

Oplus_131072

सिहोरा। जैन धर्म के 24वें एवं अंतिम तीर्थंकर भगवान महावीर के जन्म कल्याणक महोत्सव के अवसर पर सकल जैन समाज, खितौला एवं सिहोरा द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई। महावीर जयंती पर भगवान महावीर की मूर्तियों के साथ भव्य शोभा यात्राएं निकालने के साथ महावीर स्वामी का सुखसंदेश जियो और जीने दो के नारे के साथ मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना और अभिषेक के साथ पवित्र जैन ग्रंथों का पाठ किया गया। शोभायात्रा खितौला मैं जैन मंदिर से शुरू होकर सम्पूर्ण बाजार होते हुए एवं सिहोरा मैं पंचायती जैन मंदिर सिहोरा से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए पुनः जैन मंदिर पहुंची। महावीर जयंती के अवसर भगवान महावीर द्वारा प्रतिपादित सत्य, अहिंसा, अचौर्य, आस्तेय एवं अपरिग्रह के सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लेते हुए विश्व कल्याण की कामना की एवं भगवान महावीर के जीवन और शिक्षाओं का प्रचार किया गया। महावीर जयंती के अवसर पर सामुदायिक एकता और सद्भाव: को बढ़ावा दिया, जिसमे  मंदिर जी खितौला मैं सामूहिक भंडारे का भी आयोजन किया गया। इस अवसर मैं खितौला एवं सिहोरा के सभी जैन धर्मालंबियों ने बढ़ चड़ कर हिस्से के साथ अरुण जैन, संजय जैन, रविन्द्र जैन, अनिल जैन खितौला, अंकुर जैन, नीरज जैन, दीपेश जैन, राहुल सिघाई, सेन मामा अधिवक्ता, अंकुर जैन सैंकी, अधिवक्ता नितेश जैन, विनय जैन, मनीष जैन, सन्मति जैन, आनंद मोहन जैन, अमन जैन, खितौला पप्पी जैन, संजय दानपति, ऋषभ जैन, राकेश मासाब आदि ने उपस्थित होकर धर्मलाभ लिया।

Recent Post

🌟सेवा का सम्मान🌟 जिले के प्रभारी मंत्री ने कटनी ब्लड डोनर एंड वेलफेयर सोसाइटी को किया सम्मानित, समाज सेवा एवं पशु सुरक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने पर कटनी बुक फेयर एंड लिट फेस्ट के समापन पर हुआ सम्मान