त्यौहारों को लेकर कोतवाली पुलिस ने चलाया विशेष अभियान, अवैध शराब, जुआ-सट्टा पर की कड़ी कार्रवाई, अपराधियों को दी गई सख्त चेतावनी

त्यौहारों को लेकर कोतवाली पुलिस ने चलाया विशेष अभियान, अवैध शराब, जुआ-सट्टा पर की कड़ी कार्रवाई, अपराधियों को दी गई सख्त चेतावनी

Oplus_131072

कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशानुसार आगामी होली एवं ईद के मद्देनजर कोतवाली पुलिस द्वारा कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आशीष कुमार शर्मा के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस के द्वारा निरंतर कार्रवाई की जा रही है।

एरिया डोमिनेशन अभियान

थाना प्रभारी के नेतृत्व में चौकी प्रभारी खिरहनी एवं बस स्टैंड पुलिस टीम के साथ मिलकर प्रतिदिन गश्त एवं एरिया डोमिनेशन किया जा रहा है। होलिका दहन स्थलों का निरीक्षण कर स्थानीय नागरिकों को शांति एवं सौहार्द्रपूर्ण होली मनाने की अपील की गई है।

अवैध मादक पदार्थों पर कड़ी कार्रवाई

पुलिस द्वारा संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश देकर अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने का अभियान जारी है। पिछले तीन दिनों में 23 प्रकरण दर्ज कर 300 पाव देशी शराब एवं 7 लीटर कच्ची महुआ शराब लगभग 32 हजार रुपए की जब्त गई।

जुआ-सट्टा पर कार्रवाई

गुप्त सूचना के आधार पर दो जुआ ठिकानों पर दबिश देकर छह व्यक्तियों से 1,300 जब्त किए गए। इसी प्रकार, सट्टा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए दो सटोरियों से 500 रुपए बरामद किए गए हैं।

अवैध हथियारों पर कार्रवाई

इलाके में गश्त के दौरान अवैध रूप से चाकू लेकर घूमते पाए गए आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया।

अपराधियों पर सख्ती

त्यौहारों में किसी भी तरह की गड़बड़ी रोकने के लिए गुंडे-बदमाशों को थाने में तलब कर कड़ी चेतावनी दी गई। आदतन अपराधियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध बाउंड ओवर की कार्रवाई की गई है।

थाना प्रभारी आशीष कुमार शर्मा ने नागरिकों से अपील की है कि होली को हर्ष और उल्लास से मनाएं, नशे से दूर रहें, शराब पीकर वाहन न चलाएं। यदि कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे या कानून-व्यवस्था भंग करने की आशंका हो, तो तुरंत कटनी पुलिस को सूचित करें।

Recent Post

माधवनगर के बड़े बुकी तक पहुंच रही पुलिस की जांच, 20 हजार मासिक वेतन पर युवकों को रखा, लगवाते थे करोड़ों का IPL सट्टा, 8 में से 6आरोपी कटनी के, लाखों रुपये का हिसाब, बैंक खातों, मोबाइल, लैपटॉप बरामद

कटनी बना ठगों का गढ़, सोने की मोहरों का जाल बिछाकर की जा रही ठगी, अब मुरैना के व्यापारी को ट्रांसपोर्टर नगर बाइपास के समीप जंगल में बनाया शिकार, एक माह में एक बाद एक तीन वारदातों से खलबली, पुलिस खाली हाथ

कृषि में वैज्ञानिक तरीके अपनाकर बढ़ायें लाभ, कलेक्टर श्री यादव ने किसानों से नरवाई न जलाने की अपील, पिपरौंध के कृषि विज्ञान केन्द्र मे आयोजित जिला स्तरीय कृषि मेला में किसानों को किया संबोधित