पुलिस की कार्यशैली एवं चुनौतियों से रूबरू हुए छात्र, 125 छात्रों ने किया बहोरीबंद थाने का भ्रमण, साइबर ठगी एवं अन्य अपराधों के विषय में दी गई जानकारी

पुलिस की कार्यशैली एवं चुनौतियों से रूबरू हुए छात्र, 125 छात्रों ने किया बहोरीबंद थाने का भ्रमण, साइबर ठगी एवं अन्य अपराधों के विषय में दी गई जानकारी

Oplus_131072

कटनी। कार्य के दौरान पुलिस के सामने आने वाली चुनौतियों एवं पुलिस की कार्यशैली से छात्र-छात्राओं को परिचित कराने एवं छात्र-छात्राओं के मन में पुलिस की छवि को सकारात्मक बनाने के उद्देश्य से आज बहोरीबंद थाना परिसर में छात्र-छात्राओं को भ्रमण कराया गया।

जानकारी देते हुए बहोरीबंद थाना प्रभारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि आज 1 अप्रैल 2025 को संकुल सिहुडी, बाकल तथा कूड़ा के माध्यमिक विद्यालय के करीब 125 छात्र-छात्राओं को थाना भवन बहोरीबंद का भ्रमण कराकर पुलिस सेवा के बारे में जानकारी दी गई, तथा साइबर सुरक्षा, साइबर अरेस्ट के संबंध में जानकारी देकर बचाव के उपाय बताए गए। भ्रमण कार्यक्रम में शिक्षक पवन त्रिपाठी, सीताराम विश्वकर्मा, बाबूलाल सोनी तथा कस्बा के प्रतिष्ठित व्यक्ति लोकेश व्यवहार सहित तीन जन शिक्षक, चार शिक्षक तथा दो महिला शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Recent Post

🌟सेवा का सम्मान🌟 जिले के प्रभारी मंत्री ने कटनी ब्लड डोनर एंड वेलफेयर सोसाइटी को किया सम्मानित, समाज सेवा एवं पशु सुरक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने पर कटनी बुक फेयर एंड लिट फेस्ट के समापन पर हुआ सम्मान