स्वच्छता नियमों का उल्लंघन कर सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी फैलाने पर 12 लोगों पर लगा 1600 रुपये का जुर्माना

स्वच्छता नियमों का उल्लंघन कर सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी फैलाने पर 12 लोगों पर लगा 1600 रुपये का जुर्माना

Oplus_131072

कटनी। निगमायुक्त नीलेश दुबे के निर्देशन में निगम की स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था को सुचारू रखने के प्रयास निरंतर जारी है। जिसके मद्देनजर डस्टबिन का उपयोग न कर नगर के सार्वजनिक स्थलों, बाजार क्षेत्रों सहित अन्य स्थलों में कचरा फैलाकर स्वच्छता नियमों का उल्लंघन करने गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध निगम के स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर ही जुर्माने की कार्यवाही की जा रही है।

गंदगी फैलाना लोगों को पड़ा भारी

स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी ने बताया कि निगमायुक्त नीलेश दुबे के निर्देश पर गुरुवार को नगर निगम द्वारा संचालित अभियान के तहत नगर के जोन क्रमांक 4 स्थित नेहरू वार्ड सहित महात्मा गांधी वार्ड एवं नगर के अन्य वार्डो में अभियान चलाया जाकर गंदगी फैलाने वालों पर 1 हजार 600 रुपये के जुर्माने की कार्यवाही की गई।

अब तक हुआ 18 हजार 700 का जुर्माना

स्वास्थ्य अधिकारी नें बताया कि नगर की सुचारू सफाई व्यवस्था के मद्देनजर गंदगी फैलाने वाले लोगों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अब तक कुल 18 हजार 700 रुपये का जुर्माना किया जा चुका है। जिसके तहत गंदगी फैलाने वालों पर 11 हजार 400 रुपये  डेयरी संचालकों पर 5 हजार 500 रुपये, अमानक पॉलीथिन का विक्रय करने पर 800 रुपये, खुले में मांस मछली का विक्रय करने पर 1 हजार रुपये का जुर्माना किया गया है। नगर की सुचारू सफाई व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए आगे भी जुर्माने की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

Recent Post

🌟बड़ी खबर🌟 एक बार फिर सामने आया विनय और बिहारी गैंग की सक्रियता, देर रात बिहारी के खास गुर्गों और अन्य में हुआ संघर्ष, बिहारी के करीबी की मौत, दूसरे पक्ष का एक युवक मौत से कर रहा संघर्ष, पढ़े क्या है पूरा मामला