दृष्टि वाधित दिव्यांग बच्चों का व्यक्तिगत विकास और समावेशी खेलों की कार्यशाला सम्पन्न
कटनी। दृष्टि वाधित दिव्यांग बच्चों के सर्वांगीण विकास को केंद्र मानकर साईटसेवर्स इंडिया द्वारा जिला शिक्षा केन्द्र कटनी के सहयोग से जिले के लगभग 30 दृष्टिवाधित दिव्यांग बच्चों को व्यक्तिगत विकास, कौशल संवर्धन और समावेशी खेलों के प्रशिक्षण का दो दिवसीय आवासीय कार्यशाला का आयोजन गत दिवस स्थानीय होटल ऋषि रीजेंसी में संपन्न हुआ ।
इस कार्यशाला में दृष्टि वाधितों के दैनिक जीवन में कौशल कला का महत्व,उसके उन्मुखीकरण में गतिशीलता लाने सहित व्यक्तित्व विकास और बॉडी लैंग्वेज पर विशेष जोर दिया गया। इसके साथ ही,बच्चों को समावेशी खेलों जैसे शतरंज, लूडो, बौच्ची बॉल, मटकी फोड़, ब्लाइंड क्रिकेट, लंबी कूद और दौड़ में दक्ष करने हेतु वे सभी प्रयास किये गये जो उनके जीवन के लिये अत्यंत उपयोगी हो सकते थे । शासन की इस पहल का विकलांग बल मध्यप्रदेश के प्रांतीय संरक्षक मार्तण्ड सिंह राजपूत द्वारा कार्यशाला में पहुँच कर इस पहल की सराहना करते हुए, इसे दृष्टि वाधित बच्चों में आत्मविश्वास को बढ़ाने और सामाजिक समावेशिता को प्रोत्साहित करने में महत्व पूर्ण कड़ी बताये. उन्होंने अपने अध्यक्षीय उदबोधन में इस प्रकार की गतिविधियाँ को दृष्टि वाधित दिव्यांग बच्चों के लिये एक नए अवसर प्रदान करने जैसे कदम से तुलना किये. इस अनोखी कार्यशाला को दिव्यांग बच्चों को समाज में सशक्त बनाने में कारगर सिद्ध होने की बात लगभग सभी वक्ताओं ने अपने उदबोधन में शामिल किये ।
समापन अवसर पर जिला शिक्षा केन्द्र कटनी से डी. पी. सी.के. के. डहेरिया, डाइट कटनी से आई.ई. डी. प्रभारी एन. के. श्रीवास्तव, ए.पी.सी.आई ई डी अनिल त्रिपाठी, साईटसेवर्स संस्था जिला प्रमुख भरत पटेल, दिव्यांग प्रकोष्ट प्रदेश प्रभारी कुंवर मार्तण्ड सिंह राजपूत, पं.अजय मिश्र द्वारा बच्चो को प्रोत्साहित किया गया।
प्रशिक्षक के रूप में मुकेश ठाकुर, फेसिलिटेटर शिव शंकर कुमार, प्रवेश कुमार, मनोजसिंह, प्रदीप, संतोष, सुरेश तिवारी, मुकेश चौधरी, वीरू सोनी की भूमिका ज्ञानवर्धक रही।
दृष्टि वाधित दिव्यांग बच्चों का व्यक्तिगत विकास और समावेशी खेलों की कार्यशाला सम्पन्न
कटनी। दृष्टि वाधित दिव्यांग बच्चों के सर्वांगीण विकास को केंद्र मानकर साईटसेवर्स इंडिया द्वारा जिला शिक्षा केन्द्र कटनी के सहयोग से जिले के लगभग 30 दृष्टिवाधित दिव्यांग बच्चों को व्यक्तिगत विकास, कौशल संवर्धन और समावेशी खेलों के प्रशिक्षण का दो दिवसीय आवासीय कार्यशाला का आयोजन गत दिवस स्थानीय होटल ऋषि रीजेंसी में संपन्न हुआ । इस कार्यशाला में दृष्टि वाधितों के दैनिक जीवन में कौशल कला का महत्व,उसके उन्मुखीकरण में गतिशीलता लाने सहित व्यक्तित्व विकास और बॉडी लैंग्वेज पर विशेष जोर दिया गया। इसके साथ ही,बच्चों को समावेशी खेलों जैसे शतरंज, लूडो, बौच्ची बॉल, मटकी फोड़, ब्लाइंड क्रिकेट, लंबी कूद और दौड़ में दक्ष करने हेतु वे सभी प्रयास किये गये जो उनके जीवन के लिये अत्यंत उपयोगी हो सकते थे । शासन की इस पहल का विकलांग बल मध्यप्रदेश के प्रांतीय संरक्षक मार्तण्ड सिंह राजपूत द्वारा कार्यशाला में पहुँच कर इस पहल की सराहना करते हुए, इसे दृष्टि वाधित बच्चों में आत्मविश्वास को बढ़ाने और सामाजिक समावेशिता को प्रोत्साहित करने में महत्व पूर्ण कड़ी बताये. उन्होंने अपने अध्यक्षीय उदबोधन में इस प्रकार की गतिविधियाँ को दृष्टि वाधित दिव्यांग बच्चों के लिये एक नए अवसर प्रदान करने जैसे कदम से तुलना किये. इस अनोखी कार्यशाला को दिव्यांग बच्चों को समाज में सशक्त बनाने में कारगर सिद्ध होने की बात लगभग सभी वक्ताओं ने अपने उदबोधन में शामिल किये ।
समापन अवसर पर जिला शिक्षा केन्द्र कटनी से डी. पी. सी.के. के. डहेरिया, डाइट कटनी से आई.ई. डी. प्रभारी एन. के. श्रीवास्तव, ए.पी.सी.आई ई डी अनिल त्रिपाठी, साईटसेवर्स संस्था जिला प्रमुख भरत पटेल, दिव्यांग प्रकोष्ट प्रदेश प्रभारी कुंवर मार्तण्ड सिंह राजपूत, पं.अजय मिश्र द्वारा बच्चो को प्रोत्साहित किया गया।
प्रशिक्षक के रूप में मुकेश ठाकुर, फेसिलिटेटर शिव शंकर कुमार, प्रवेश कुमार, मनोजसिंह, प्रदीप, संतोष, सुरेश तिवारी, मुकेश चौधरी, वीरू सोनी की भूमिका ज्ञानवर्धक रही।