दूकान के बाहर विवाद कर रहे युवक को दूर जाने कहा तो व्यापारियों से कर दी मार पीट, आक्रोशित व्यापारियो ने किया मार्केट बंद, पहुंचे थाने

कटनी। कोतवाली थाना क्षेत्र के शालीमार मार्केट मे आज सुबह दूकान के बाहर कुछ लोग आपस में मारपीट गाली गलौच कर रहे थे। तभी गीता पायल क़े संचालक कमल पोपटानी अपनी दूकान खोलने पहुंचे और विवाद कर रहे युवकों को दूकान के सामने से अलग होने को कहा। लेकिन इस बात से आवेशित आकाश बर्मन व तीन चार अन्य युवकों ने दूकान के कर्मचारी गोलू पटेल की पिटाई कर दी। इस के बाद दुकान संचालक कमल के साथ भी उक्त युवकों ने मारपीट की व आसपास के दूकान दारों के साथ भी मारपीट करने लगे। इस घटना के कारण सभी शालीमार मार्केट के व्यापारी एकत्र होकर थाने पहुँच गए और नारेबाजी करने लगे। कोतवाली पुलिस ने व्यापारियों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए अग्रिम कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। शालीमार मार्केट में व्यापारियों तथा उसके कर्मचारि से मारपीट करने और उत्पात मचाने वाले आरोपियों को पकड़ने के प्रयास पुलिस के द्वारा किए जा रहे हैं
दूकान के बाहर विवाद कर रहे युवक को दूर जाने कहा तो व्यापारियों से कर दी मार पीट, आक्रोशित व्यापारियो ने किया मार्केट बंद, पहुंचे थाने
कटनी। कोतवाली थाना क्षेत्र के शालीमार मार्केट मे आज सुबह दूकान के बाहर कुछ लोग आपस में मारपीट गाली गलौच कर रहे थे। तभी गीता पायल क़े संचालक कमल पोपटानी अपनी दूकान खोलने पहुंचे और विवाद कर रहे युवकों को दूकान के सामने से अलग होने को कहा। लेकिन इस बात से आवेशित आकाश बर्मन व तीन चार अन्य युवकों ने दूकान के कर्मचारी गोलू पटेल की पिटाई कर दी। इस के बाद दुकान संचालक कमल के साथ भी उक्त युवकों ने मारपीट की व आसपास के दूकान दारों के साथ भी मारपीट करने लगे। इस घटना के कारण सभी शालीमार मार्केट के व्यापारी एकत्र होकर थाने पहुँच गए और नारेबाजी करने लगे। कोतवाली पुलिस ने व्यापारियों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए अग्रिम कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। शालीमार मार्केट में व्यापारियों तथा उसके कर्मचारि से मारपीट करने और उत्पात मचाने वाले आरोपियों को पकड़ने के प्रयास पुलिस के द्वारा किए जा रहे हैं