जब कलेक्टर निरीक्षण करने पहुंचे तो नदारत रहे पटवारी जी, लापरवाही पर एसडीएम श्री मिश्रा ने तत्काल पटवारी अशोक श्रीवास्तव को किया निलंबित

Oplus_131072

जब कलेक्टर निरीक्षण करने पहुंचे तो नदारत रहे पटवारी जी, लापरवाही पर एसडीएम श्री मिश्रा ने तत्काल पटवारी अशोक श्रीवास्तव को किया निलंबित

Oplus_131072

कटनी। आज 04 दिसंबर 2024 को कलेक्टर दिलीप यादव एवं जिले की टीम द्वारा खरीदी केन्द्र सांईराम वेयरहाउस रीठी का निरीक्षण किया गया। प्रशासन द्वारा अशोक श्रीवास्तव हल्का पटवारी, हल्का नंबर 34 देवगांव को उपार्जन केन्द्र का प्रभारी बनाया गया था। कलेक्टर श्री यादव एवं जिले की टीम द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान उक्त पटवारी उपार्जन केन्द्र में उपस्थित नहीं पाये गये। पटवारी के इस लापरवाह रवैए एवं पदीय दायित्वों के प्रति उदासीनता को देखते हुए कटनी एसडीएम प्रदीप मिश्रा ने उक्त पटवारी को तत्काल निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए हैं। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय रीठी रहेगा व नियमानुसार इन्हें जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता रहेंगी। कटनी एसडीएम श्री मिश्रा द्वारा जारी किया गया यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है।

जब कलेक्टर निरीक्षण करने पहुंचे तो नदारत रहे पटवारी जी, लापरवाही पर एसडीएम श्री मिश्रा ने तत्काल पटवारी अशोक श्रीवास्तव को किया निलंबित

कटनी। आज 04 दिसंबर 2024 को कलेक्टर दिलीप यादव एवं जिले की टीम द्वारा खरीदी केन्द्र सांईराम वेयरहाउस रीठी का निरीक्षण किया गया। प्रशासन द्वारा अशोक श्रीवास्तव हल्का पटवारी, हल्का नंबर 34 देवगांव को उपार्जन केन्द्र का प्रभारी बनाया गया था। कलेक्टर श्री यादव एवं जिले की टीम द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान उक्त पटवारी उपार्जन केन्द्र में उपस्थित नहीं पाये गये। पटवारी के इस लापरवाह रवैए एवं पदीय दायित्वों के प्रति उदासीनता को देखते हुए कटनी एसडीएम प्रदीप मिश्रा ने उक्त पटवारी को तत्काल निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए हैं। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय रीठी रहेगा व नियमानुसार इन्हें जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता रहेंगी। कटनी एसडीएम श्री मिश्रा द्वारा जारी किया गया यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

🌟वर्दी वाले की दबंगई🌟 वरिष्ठ अधिकारियों को पुलिसकर्मियों की करतूत बताना पड़ा युवक को भारी, झूठे मामले में फंसा देने की पुलिस कर्मी ने दी धमकी, पीड़ित युवक ने की लिखित शिकायत, पढ़े क्या है पूरा मामला