विजयराघवगढ़ पुलिस ने किया गांजा तस्करी करते युवक को गिरफ्तार, महानदी घाट के पास पकड़ा गया आरोपी

कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया व अनुविभागीय अधिकारी के.पी. सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विजयराघवगढ़ निरीक्षक रीतेश शर्मा एवं उनकी पुलिस टीम ने रेड कार्यवाही करते हुये अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा परिवहन करते आरोपी को।गिरफ्तार किया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक आज 06 दिसंबर को थाना विजयराघवगढ़ क्षेत अन्तर्गत हिनौता घाट महानदी पुल के पास पुलिस टीम के द्वारा ग्राम पटेहरा थाना कुठला निवासी 21 वर्षीय जोश पारधी का आचरण संदिग्ध पाये जाने से जोश पारधी का वाहन होण्डा होरनेट लाल रंग की एम.पी. 54 जेड.ए. 8017 को रोककर तलाशी ली गई। इस दौरान उसके वाहन के बाएं हेण्डिल में टंगे एक पीले रंग के थैले में मादक पदार्थ गांजा पाया गया। जोश पारधी का कृत्य अपराध धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट के दण्डनीय अपराध का पाये जाने से विधिवत कार्यवाही करते हुये उसे जेल भेजा गया।
कार्यवाही में थाना प्रभारी रितेश शर्मा, उनि अश्विनी यादव, सउनि जय सिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक मुकेश परस्ते, आरक्षक अंजनी झा, आरक्षक चालक मज्जू कोल की मुख्य भूमिका रही।विजयराघवगढ़ पुलिस ने किया गांजा तस्करी करते युवक को गिरफ्तार, महानदी घाट के पास पकड़ा गया आरोपी
कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया व अनुविभागीय अधिकारी के.पी. सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विजयराघवगढ़ निरीक्षक रीतेश शर्मा एवं उनकी पुलिस टीम ने रेड कार्यवाही करते हुये अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा परिवहन करते आरोपी को।गिरफ्तार किया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक आज 06 दिसंबर को थाना विजयराघवगढ़ क्षेत अन्तर्गत हिनौता घाट महानदी पुल के पास पुलिस टीम के द्वारा ग्राम पटेहरा थाना कुठला निवासी 21 वर्षीय जोश पारधी का आचरण संदिग्ध पाये जाने से जोश पारधी का वाहन होण्डा होरनेट लाल रंग की एम.पी. 54 जेड.ए. 8017 को रोककर तलाशी ली गई। इस दौरान उसके वाहन के बाएं हेण्डिल में टंगे एक पीले रंग के थैले में मादक पदार्थ गांजा पाया गया। जोश पारधी का कृत्य अपराध धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट के दण्डनीय अपराध का पाये जाने से विधिवत कार्यवाही करते हुये उसे जेल भेजा गया।
कार्यवाही में थाना प्रभारी रितेश शर्मा, उनि अश्विनी यादव, सउनि जय सिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक मुकेश परस्ते, आरक्षक अंजनी झा, आरक्षक चालक मज्जू कोल की मुख्य भूमिका रही।